Categories: Breaking NewsNews

मिराच सौदा रद, सुब्रत राय सहारा को झटका

न्यूयॉर्क। अमेरिकी कंपनी मिराच से लोन व्यवस्था के तहत सहारा समूह को रकम मिलने की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिर चुका है। अमेरिकी कंपनी ने इसे रद करने का ऐलान कर दिया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच उसने सौदे की जांच-पड़ताल से जुड़ी पूरी 26.25 लाख डॉलर की फीस भी लौटा दी है। यह और बात है कि मिराच भारतीय समूह के तीनों होटलों की एकमुश्त खरीद के लिए 2.05 अरब डॉलर की पेशकश करना चाहती है।

भारतीय मूल के सारांश शर्मा के नेतृत्व वाली मिराच कैपिटल ने कहा कि करीब एक साल से जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत राय को छुड़ाने के लिए समूह के प्रयासों के बीच मिराच सामने आई थी। लेकिनए 2.05 अरब डॉलर का फाइनेंसिंग से जुड़ा सौदा फर्जी पत्र विवाद में फंस गया। उसने कहा कि भारतीय समूह अनिच्छुक विक्रेता बना हुआ है।बयान जारी कर मिराच ने कहा कि उसने 26.25 लाख डॉलर की राशि सेबी-सहारा फंड को भेज दी है। साथ ही सहारा समूह को कर्ज देने का प्रस्ताव रद कर दिया है। इसमें विदेश में स्थित तीन होटलों के लिए समूह की ओर से बैंक ऑफ चाइना से लिए गए लोन को निवेशकों के नए समूह को ट्रांसफर किया जाना शामिल है।

मिराच ने कहा है कि सहारा के साथ 10 दिसंबर, 2014 के करार के तहत वह कानूनी, अकाउंटिंग तथा लेनदेन संबंधी शुल्क सहारा से लेने की हकदार थी। लेकिन अपने ऊपर लगे निराधार आरोपों को देखते हुए पुरानी बातों को भुला नई शुरुआत करने के इरादे से धन लौटाया है। यह अलग बात है कि मामले में उस पर 10,75,000 डॉलर का खर्च आया है। लेकिन इसे लौटाने का मकसद सुप्रीम कोर्ट को यह दिखाना है कि अमेरिकी कंपनी लागत वहन करने को तैयार है। उसे 20 फरवरी को निष्पक्ष फैसले का इंतजार है। मालूम हो कि कोर्ट ने सहारा-मिराच सौदे को पूरा करने के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया है।

विवाद की शुरुआत-

भारतीय समूह ने मिराच पर उससे फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। यह विवाद बैंक ऑफ अमेरिका ‘बीओएफए‘ के एक फर्जी पत्र को लेकर शुरू हुआ। इसे सौदे की गारंटी के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। हाल ही बीओएफए ने साफ किया था कि उसका इस सौदे से लेनादेना नहीं है। इसी के बाद धोखेधड़ी की बात सामने आई थी।

मिराच ने पलटवार करते हुए सहारा समूह पर आरोप लगाए कि जमानत के लिए अदालत की शर्त के बावजूद सहारा हमेशा से ही इन संपत्तियों की बिक्री करने का अनिच्छुक रहा है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago