बायरिट्ज (फ्रांस)। जी-7 सम्मेलन से इतर हुई भारत-अमेरिका वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं। इसमें हम दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता को तैयार हैं लेकिन सोमवार को पीएम मोदी के इस बयान के बाद ट्रंप ने झट से अपना बयान बदल लिया और कहा कि भारत और पाकिस्तान आपसी मुद्दों को खुद सुलझा लेंगे।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए और अनुच्छेद 35ए हटाए जाने के बाद मोदी और ट्रंप की यह पहली मुलाकात है। ट्रंप के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में  मोदी ने कहा, “हम दुनिया के किसी भी देश के द्विपक्षीय मुद्दों में दखल नहीं देते हैं, इसलिए हम भी किसी को भी दखल देने का कष्ट देने के पक्षधर नहीं हैं।”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों वाले देश हैं। हम दुनिया की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे।

.पीएम मोदी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं। चुनाव के बाद जब मैंने पाकिस्तान के पीएम को फोन किया तो मैंने कहा था कि पाकिस्तान को भी गरीबी के खिलाफ लड़ना है, भारत को भी लड़ना है। पाकिस्तान को भी बीमारियों से लड़ना है, भारत को भी। पाकिस्तान को भी अशिक्षा से लड़ना है भारत को भी। पाकिस्तान को भी असुविधाओं के खिलाफ लड़ना है भारत को भी लड़ना है।”

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और अन्य मसलों पर लगातार गहराई से बातचीत होती रहती है। हमारी यह मुलाकात महत्वपूर्ण है।

द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हालात उनके नियंत्रण में हैं।

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच आज भी मुलाकात हुई। इस दोनों के बीच मुलाकात के दौरान गर्मजोशी देखने को मिली। यहां पीएम मोदी ने फ्रेंच राष्ट्रपति को गले भी लगाया।

error: Content is protected !!