बहराइच (उप्र), 25 जुलाई । माओवादियों द्वारा आहूत बंद के दौरान नेपाल में एक भारतीय स्कूल का वाहन फूंके जाने के विरोध में बहराइच जिले के रूपईडीहा में नाराज लोगों ने भारत-नेपाल सीमा पर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। इससे कई घंटे तक जाम और तनाव की स्थिति बनी रही।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल में माओवादियों के एक गुट ने कल बंद का आहवान किया था। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर बसे रूपईडीहा कस्बे के सीमांत इण्टर कॉलेज की एक कार वहां पढ़ने वाले नेपाली बच्चों को लेकर जा रही थी। रास्ते में नेपालगंज में माओवादियों ने कार को रोक लिया और उसमें बैठे सभी बच्चों को उतारकर वाहन में आग लगा दी।उन्होंने बताया कि घटना से बच्चे बेहद खौफजदा हो गये। हालांकि किसी को चोट नहीं आयी, रूपईडीहा में यह खबर पहुंचते ही छात्र, शिक्षक तथा स्थानीय नागरिक नाराज हो गये और सीमा में प्रवेश के लिये बने द्वार पर रास्ता जामकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि देखते ही देखते सीमा के दोनों तरफ सैकड़ों मालवाहक और यात्री वाहनों की कतारें लग गयीं। देर शाम को नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बहराइच जिला प्रशासन से समन्वय बैठक के दौरान स्कूल वाहन में आग लगाने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बाद में नेपाली अधिकारियों ने सीमा गेट पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को भी यह जानकारी दी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
एजेन्सी