Breaking News

भारत में दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक स्टार्टअप, यूनिकॉर्न में भी अव्वल

नई दिल्ली। स्टार्टअप की संख्या के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर देश के अन्य शहरों से काफी आगे है। आईटी हब बेंगलुरु और देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई भी इस मामले में उससे पीछे हैं। टीआईई दिल्ली-एनसीआर एवं जिनोव की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 7,000 से अधिक स्टार्टअप एवं दस यूनिकॉर्न हैं। इन कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 50 अरब डॉलर के करीब है।

“टर्बोचार्जिंग दिल्ली-एनसीआर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम”   रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की कुल स्टार्टअप कंपनियों में 23 प्रतिशत दिल्ली-एनसीआर में हैं। दिल्ली-एनसीआर में स्टार्टअप्स की संख्या 7,039 है। बेंगलुरु इस मामले में काफी पीछे है और यहां 5,234, मुंबई में 3,829 और हैदराबाद में 1,940 स्टार्टअप हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इन नयी कंपनियों की स्थापना 2009 से 2019 के दौरान हुई है। दिल्ली-एनसीआर में इन स्टार्टअप की संख्या का विश्लेषण किया जाए तो दिल्ली में 4,491, गुरुग्राम में 1,544 और नोएडा में 1,004 स्टार्टअप्स हैं। रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 10 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं। इन कंपनियों का मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक है। बेंगलुरु में ऐसी कंपनियों की संख्या नौ है जबकि मुंबई और पुणे में दो-दो और चेन्नई में ऐसी एक कंपनी है।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर वैश्विक स्तर पर पांच शीर्ष स्टार्टअप्स हब में शामिल हो सकता है। यहां सक्रिय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स की संख्या को 12,000 तक पहुंचाया जा सकता है जबकि यूनिकॉर्न की संख्या को 30 तक किया जा सकता है। ऐसा होने पर इन कंपनियों का कुल मूल्यांकन 150 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा।

टीआईई दिल्ली-एनसीआर के प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने इस बारे में कहा, “एनसीआर के स्टार्टअप इकोसिस्टम की गति अविश्वसनीय है। अब तक की प्रगति के बावजूद  हम मानते हैं कि हम अभी भी डे वन में हैं। सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, एनसीआर में स्टार्टअप्स के लिए एक टॉप 5 ग्लोबल हब बनाने, कई क्षेत्रों में अग्रणी नवाचार लाने, कई और स्टार्टअप बनाने और 2025 तक एन.सी.आर. में कम से कम 30 यूनिकॉर्न बनाने की क्षमता है।”

रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे अधिक मूल्यांकन वाले दस स्टार्टअप में से पांच दिल्ली-एनसीआर में हैं। ओयो रूम्स, पेटीएम और हाइक जैसे स्टार्टअप इनमें शामिल हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago