Breaking News

सांसद निधि दो साल के लिए स्‍थगित, राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल, सांसद भी कम लेंगे वेतन

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर सांसद निधि को दो साल के लिए टाल दिया गया है। राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल के साथ ही सांसदों ने भी अपने वेतन का 30 प्रतिशत योगदान देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम-1954 के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार 1 अप्रैल 2020 से एक साल के लिए भत्ते और पेंशन को 30 प्रतिशत तक कम किया जाएगा।

सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने भारत में महामारी के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले MPLAD फंड को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। 2 साल के लिए MPLAD फंड के 7900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भारत की संचित निधि में किया जाएगा। उन्होंने कहा, “दो साल के लिए सांसद निधि स्‍थगित कर दी गई है। राष्‍ट्रपति-उपराष्‍ट्रपति-राज्‍यपाल भी 30 फीसद कम सैलरी लेंगे।” उन्‍होंने कहा, “राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों ने स्वेच्छा से सामाजिक ज़िम्मेदारी के रूप में वेतन कटौती का फैसला किया है। यह धनराशि भारत के समेकित कोष में दी जाएगी।”

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कैबिनेट की बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया गया। बैठक की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। मंत्रिमंडल की बैठक पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई। इससे पहले बीती 25 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सोशल डिस्‍टेंसिंगको फॉलो किया गया था। बैठक में कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई थीं।

तेजी से फैलते कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग को जरूरी बताते हुए पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

देश में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले आमने आये हैं जबकि जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago