नई दिल्‍ली। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिये गए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि खरीफ सीजन के पहले ही धान समेत कई फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने के साथ ही उसे बढ़ाया भी गया है। रेल यातायात ज्यादा सुरक्षित करने के लिए भारतीय रेलवे के 4G स्पेक्ट्रम का ज्यादा आवंटन किया गया है। अब तक रेलवे 2G स्पेक्ट्रम का उपयोग करती थी। यही नहीं ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन की व्यवस्था अब रेलवे में बहुत ज्यादा मजबूत की जा रही है। दो गाड़ियों का टकराव न हो, इसके लिए जो व्यवस्था बनी है, उसे 4 भारतीय कंपनियों ने बनाया है।  

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया करि केंद्र सरकार ने धान पर अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) में 72 रुपये प्रति क्विटंल का इजाफा किया है। इससे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए धान का एमएसपी बढ़कर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष में धान का एमसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अधिकतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि फसलों के अधिकतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसा किया जाएगा। 

तोमर ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 7 वर्षों में लगातार कृषि के क्षेत्र में एक के बाद एक अनेक ऐसे निर्णय हुए जिससे किसान की आमदनी बढ़े, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो, किसान के घर में खुशहाली आये और खेती फायदे का सौदा बने।” उन्होंने कहा, “मोदी सरकार का, MSP को उत्पादन लागत के 1.5 गुना (अथवा उत्पादन लागत पर कम से कम 50% मुनाफा) के स्तर पर निर्धारित करने की दिशा में एक क्रान्तिकारी फैसला है।”

तोमर ने कहा कि पिछले वर्ष के 372.23 लाख मिट्रिक टन खरीद की तुलना में, अब तक लगभग 416.95 लाख मिट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हुई है, जिससे लगभग 45.67 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

error: Content is protected !!