Breaking News

आजम के बचाव में उतरे मुलायम, कहा- उन्होंने चंदा मांगकर विश्वविद्यालय बनवाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी चुप्पी अंततः करीबी दोस्त आजम खान के समर्थन में तोड़ ही दी। करीब दो वर्ष के बाद यहां सपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने दर्जनों मुकदमों का सामना कर रहे रामपुर से पार्टी के सांसद आजम का खुलकर बचाव किया। साथ ही ऐलान किया कि इस जुल्म के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और आजम खान की दोस्ती करीब 33 साल पुरानी है। 1992 में मुलायम ने जब जनता दल से नाता तोड़ कर सपा का गठन किया तो आजम मजबूती से उनके साथ खड़े रहे। हर कौर में यह दोस्तान बना रहा।

सपा संरक्षक ने कहा, “आजम खान लंबे समय से गरीबों की लड़ाई लड़ते आए हैं। उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की है और आज उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। गरीबों की मदद करने वाला जालिम कैसे हो सकता है?”

मुलायम ने कहा, “आजम खान ने चंदे के पैसे रामपुर में जौहर यूनीवर्सिटी बनाई है। इसमें मेरा और मेरे साथियों का भी सहयोग रहा है। सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान डेढ़ दो बीघा जमीन के लिए बेईमानी नहीं कर सकता है।…मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलूंगा। हम आजम खान पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे।”

सपा संरक्षक  ने कहा कि आजम खान संघर्ष करके निकले हैं। उन्होंने विधायक कोटे की राशि भी विश्वविद्यालय में लगा दी है। मुलायम ने प्रदेश के सभी सपा कार्यकर्ताओं और नेता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आजम खान को अपमानित किया जा रहा है, उसके खिलाफ सभी तैयार हो जाएं। पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा और इस आंदोलन की अगुआई वह स्वयं करेंगे। मुलायम ने कहा कि उन पर भी तमाम मुकदमे झूठे लगाए गए थे। वह एक दर्जन जेलों में रहे हैं।

सपा संरक्षक ने आजम खान की जमरकर तारीफ की। कहा, “साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है। भीख मांग-मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है। मात्र दो बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे लाद दिए गए हैं। विश्वविद्यालय से बाहर की जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए। डकैती, लूट जैसे मुकदमे किए गए। ये पूरी तरह बदले की करवाई है। हम आजम के पक्ष में हैं और रहेंगे। सरकार आजम खां को अपमानित करना बंद करे।”

शीर्ष सपा नेता ने मीडिया से अपील की कि वह आजम खान के साथ बदले की करवाई के विरोध में लिखे, खबर चलाए।

आजम पर अब तक 76 मुकदमे दर्ज

आजम खान इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। उन पर भू-माफिया तक का टैग लग चुका है। उनके खिलाफ रामपुर में अब तक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago