लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी चुप्पी अंततः करीबी दोस्त आजम खान के समर्थन में तोड़ ही दी। करीब दो वर्ष के बाद यहां सपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने दर्जनों मुकदमों का सामना कर रहे रामपुर से पार्टी के सांसद आजम का खुलकर बचाव किया। साथ ही ऐलान किया कि इस जुल्म के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और आजम खान की दोस्ती करीब 33 साल पुरानी है। 1992 में मुलायम ने जब जनता दल से नाता तोड़ कर सपा का गठन किया तो आजम मजबूती से उनके साथ खड़े रहे। हर कौर में यह दोस्तान बना रहा।

सपा संरक्षक ने कहा, “आजम खान लंबे समय से गरीबों की लड़ाई लड़ते आए हैं। उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की है और आज उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। गरीबों की मदद करने वाला जालिम कैसे हो सकता है?”

मुलायम ने कहा, “आजम खान ने चंदे के पैसे रामपुर में जौहर यूनीवर्सिटी बनाई है। इसमें मेरा और मेरे साथियों का भी सहयोग रहा है। सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान डेढ़ दो बीघा जमीन के लिए बेईमानी नहीं कर सकता है।…मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलूंगा। हम आजम खान पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे।”

सपा संरक्षक  ने कहा कि आजम खान संघर्ष करके निकले हैं। उन्होंने विधायक कोटे की राशि भी विश्वविद्यालय में लगा दी है। मुलायम ने प्रदेश के सभी सपा कार्यकर्ताओं और नेता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आजम खान को अपमानित किया जा रहा है, उसके खिलाफ सभी तैयार हो जाएं। पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा और इस आंदोलन की अगुआई वह स्वयं करेंगे। मुलायम ने कहा कि उन पर भी तमाम मुकदमे झूठे लगाए गए थे। वह एक दर्जन जेलों में रहे हैं।

सपा संरक्षक ने आजम खान की जमरकर तारीफ की। कहा, “साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है। भीख मांग-मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है। मात्र दो बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे लाद दिए गए हैं। विश्वविद्यालय से बाहर की जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए। डकैती, लूट जैसे मुकदमे किए गए। ये पूरी तरह बदले की करवाई है। हम आजम के पक्ष में हैं और रहेंगे। सरकार आजम खां को अपमानित करना बंद करे।”

शीर्ष सपा नेता ने मीडिया से अपील की कि वह आजम खान के साथ बदले की करवाई के विरोध में लिखे, खबर चलाए।

आजम पर अब तक 76 मुकदमे दर्ज

आजम खान इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। उन पर भू-माफिया तक का टैग लग चुका है। उनके खिलाफ रामपुर में अब तक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

error: Content is protected !!