गैंगरेप आरोपी गायत्री से जेल में मिले मुलायम, रोते रहे प्रजापति बोले- जल्दी बाहर निकालिए

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को जिला जेल में बंद गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से मुलाकात की। मुलायम को देखकर गायत्री प्रजापति फफक पड़े। बोले-जल्दी बाहर निकालिये, जेल में बहुत परेशान किया जा रहा है। मलायम सिंह वहां करीब सवा घंटे रहे। जेल से बाहर आकर मुलायम सिंह ने कहा कि गायत्री को पुलिस ने फर्जी मामले में फंसाया है।

उन्होंने कहा कि जेल अधिकारी गायत्री को घरवालों से मिलने नहीं दे रहे हैं,उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। गायत्री के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी सुलखान सिंह से मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मुलायम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी को लखनऊ विश्वविद्यालय में काला झंडा दिखाने के आरोप में भेजे गए छात्रों को जेल में परेशान किया जा रहा है।

मुलायम ने कहा कि पुलिस ने जिस गैंगरेप के आरोप में गायत्री को जेल भेजा, वह मामला बिल्कुल फर्जी है। पुलिस की चार्जशीट में आरोप लगाने वाली महिला व उसकी बेटी ने बयान में कहा कि वे गायत्री को नहीं जानती है। गैंगरेप के वक्त गायत्री, अन्य आरोपियों और महिला की लोकेशन अलग-अलग है। ऐसे में पुलिस ने फर्जी तरीके से गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर पौने एक बजे जिला जेल पहुंचे मुलायम सिंह यादव को जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय ने कार्यालय में बैठाया। करीब 15 मिनट बाद बैरक से कार्यालय पहुंचे गायत्री ने मुलायम को देखते ही जोर-जोर से रोने लगे और पैर पकड़कर नीचे फर्श पर बैठ गए। यह माजरा देख मुलायम के साथ जेल अधिकारी भी भावुक हो गए।

मुलायम के काफी समझाने के बाद गायत्री चुप हुए। गायत्री ने मुलायम से कहा कि बैरक में जमीन पर सुलाया जा रहा है। जेल प्रशासन घरवालों को मिलने नहीं देता है। करीब सवा घंटे की मुलाकात के दौरान गायत्री कई बार रोए और नेता जी से एक ही रट लगाते रहे कि जल्दी जेल से बाहर निकालो। मुलायम ने चलते वक्त गायत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago