mulayam akhilesh yadav
file photo

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे महाभारत के बीच बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव को पीएम मोदी से सीखने की नसीहत दी। मुलायम ने अखिलेश से कहा कि उन्हें पीएम मोदी से सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपनी मां को नहीं छोड़ा।

बैठक में लाल टोपी लगाए समाजवादियों को अपनी धुर विरोधी पार्टी के चेहरे नरेंद्र मोदी की मिसाल पेश करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि आपको देश के प्रधानमंत्री से भी कुछ सीखने की जरूरत है।

मुलायम सिंह ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपने संघर्ष और दृढ़ इच्छा से वो प्रधानमंत्री बने। वह हमेशा कहते हैं कि मैं अपनी मां को नहीं छोड़ सकता और वो उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं। इसके ठीक बाद उन्होंने शिवपाल और अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि मेरा भी हाल कुछ वैसा ही है। मैं भी अमर सिंह और शिवपाल को नहीं छोड़ सकता। अमर सिंह के सारे गुनाह माफ।‘

मुलायम ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी को सपा में रहना है, तो उसे सपा का बनकर रहना होगा। पार्टी में वही होगा, जो वह कहेंगे।

उन्होंने अखिलेश को अति उत्साही युवा नेताओं से घिरा बताने की कोशिश करते हुए कहा ष्नारेबाजी और चापलूसी से तुम कुछ नहीं बन पाओगे। हम इनको (अखिलेश) समझाते हैं, लेकिन इनके दिमाग में दूसरी बात है। शिवपाल को अपने राजनीतिक सफर के दौरान संघर्ष का साथी बताते हुए मुलायम ने कहा कि शिवपाल ने हर मुश्किल हालात में उनका पूरा साथ दिया है।

यह कहते हुए कि कुछ मंत्री केवल चापलूसी करते है, मुलायम ने कहा- मैं शिवपाल के काम को भूल नहीं सकता। वे जनाधार वाले नेता हैं। उन्होंने कहा-हम कठिन दौर का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी कमजोरियां दूर करनी चाहिए और एक दूसरे के खिलाफ लड़ना-झगड़ना नहीं चाहिए।हालांकि मुलायम की नसीहतों का दोनों पक्षों पर कोई खास असर नहीं दिखा और उनकी मौजूदगी में ही दोनों गुटों के समर्थकों के बीच तल्खी बढ़ गयी, नतीजतन बैठक बिना किसी ठोस नतीजे के अचानक समाप्त हो गयी।

 

error: Content is protected !!