शामली (उत्तर प्रदेश) प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की घर में ही धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। तीनों शव घर के ऊपरी हिस्से में एक कमरे में बंद मिले। उनके 10 साल के बेटे का भी अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने उसका अधजला शव बुधवार को हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। इनकी ईको स्पोर्ट कार भी गायब है।

अजय पाठक थाना आदर्श मंडी की पॉश पंजाबी कालोनी रेलपार में (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। वह अपने घर के ऊपरी हिस्से में रहते थे। नीचे वाले हिस्से में उनके वयोवृद्ध चाचा दर्शन पाठक रहते हैं। घर के दो गेट हैं। एक गेट घर के पिछले हिस्से में खुलता है। मंगलवार को अजय पाठक या फिर उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर या मोहल्ले में दिखाई नहीं दिया। पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।

 

शाम के समय पड़ोसियों व परिवारीजनों ने घर में जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। अजय पाठक का बेटा भागवत और उनकी कार भी गायब थी। इससे लग रहा था कि बदमाश भजन गायक के बेटे को उन्हीं की कार में डाल कर उठा ले गए। उसका शव बुधवार को अधजली हालत में पानीपत के टोल के पास कार के अंदर मिला। पुलिस ने मौके से हिमांशु नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि शामली में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर 11 वर्षीय भागवत को आरोपित किडनैप कर ले गया था। वह बच्चे की लाश को लेकर दिल्ली में कार घूमता रहा और आखिर में पानीपत टोल प्लाजा पर उसमें आग लगा दी।

एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पहली नजर में मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना का राजफाश करने के लिए कई टीमें बनाई हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!