भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्यालखनऊ, 9 अप्रैल। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।

मौर्य ने कहा कि प्रदेश के चुनाव में भाजपा को भारी सफलता दिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना उनका लक्ष्य है। संैंतालीस वर्षीय मौर्य इलाहाबाद में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही तरह साधारण परिवार से आते हैं और पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए अपने पिता के साथ बचपन में चाय और अखबार बेचते थे।

नवनियुक्त मौर्य को कट्टरपंथी हिन्दू नेता माना जाता है। वह अत्यंत पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। उनकी नियुक्ति को 32 प्रतिशत आबादी वाले इसी वर्ग को लुभाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा दल है, जिसमें सामान्य कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुंच सकता है। मौर्य बचपन से ही आरएसएस से जुडे रहे। वह बजरंग दल के पूर्णकालिक सदस्य रहे और 12 साल तक विश्व हिन्दू परिषद में रहे।

ajmera institute of media studies, bareilly मौर्य पर चल रहे आपराधिक मुकदमों पर सफाई देते हुए पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दाखिल किया गया हलफनामा देखिये। अधिकांश मामले राजनीति से प्रेरित हैं।

विपक्ष ने हालांकि मौर्य की आपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देकर उनकी नियुक्ति की आलोचना की है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी किसे प्रमुख बनाती है, ये उसका अधिकार है। वस्तुतः उत्तर प्रदेश की जनता मोदी राज से ऊब चुकी है और अब भाजपा को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है।

By vandna

error: Content is protected !!