नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नाम और पहचान बदलने की बयार अब पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है। योगी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम बजलने की मांग उठी है। स्वयं कुलपित ने इस बाबात सरकार को सिफारिशी पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम बदल कर प्रयागराज विश्वविद्यालय किया जाए। माना जा रहा है इस प्रस्ताव को राज्यपाल रामनाईक की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय का नाम बदला जा सकता है।