नई दिल्ली/इस्लामाबाद। “नमूने” हर जगह हैं। खासकर राजनीति में तो इनकी फसल लहलहाती है, भारत में भी और “जन्मजात दुश्मन” पाकिस्तान में भी। नेता कई बार ऐसा बयान दे जाते हैं कि लोग अपना सिर धुनने लगते हैं, तो कई बार ऐसी बात कह जाते हैं मानो वे सर्वज्ञानी हैं। हालांकि उनका ये ज्ञान लोगों का ज्ञान कम बढ़ाता है, मनोरंजन ज्यादा करता है और लोग लंबे अरसे तक मजे लेते हैं। कुछ ऐसा ही बयान दिया है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की खास सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने। उनके बयान को सुनकर कोई हक्का-बक्का रह गया तो तमाम लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाये।
ऐसा नहीं है कि इस सलाहकार ने ये बयान कहीं चोरी-छिपे दिया हो और लोगों ने उसे रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हो। मोहतरमा ने बकायदा स्टेज पर बैठकर माइक के माध्यम से यह बयान दिया है। उन्होंने इस बयान में कहा, “यदि आप कोरोना से बचने के लिए अपने मुंह और नाक को ढक लेते हैं तो इसी से आपका बचाव संभव नहीं है। आपको अपने आप को बचाने के लिए शरीर के बाकी अंगों को भी ढकना होगा।” यह ज्ञान बांटते हुए उन्होंने आगे कहा, “कोरोना वायरस नीचे से भी घुस सकता है, इसलिए बाकी चीजों को भी ढककर रखें।”
उनके इस बयान को पाकिस्तान में सोशल नेटवर्क पर काफी शेयर किया गया। किसी ने फिरदौस के वीडियो पर व्यंग्य कसा तो किसी ने अनोखे अंदाज में टिप्पणी की। कुछ लोगों ने इसका मीम बनाया तो कुछ लोगों ने उनको इस तरह के बाकी मंत्रियों से भी मिलने की सलाह दी। एक यूजर ने फिरदौस से कहा कि उनको फवाद चौधरी से भी मिलना चाहिए, उनका ज्ञान भी काफी अच्छा है।
पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार नायला इनायत ने फिरदौस आशिक अवान का यह वीडियो ट्वीट किया है। इसी में उन्होंने ये लाइन भी लिखी है कि फिरदौस का कहना है कि वायरस नीचे से घुस सकता है। ट्वीटर पर जारी वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “तुम्हारा जिस्म, पांव, टांगें सभी चीजें ढकी हुई होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अपने मुंह को प्रोटेक्ट कर लिया और बाकी चीजें खुली छोड़ दीं। ऐसे में वायरस नीचे से आ जाएगा, आपको ये सारी चीजें ढककर रखनी हैं।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…