Breaking News

राजग संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, कहा- जिम्मेदारियां बढ़ाता है प्रचंड जनादेश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की शनिवार को संसद के केंद्रीय हॉल में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल और राजग का नेता चुन लिया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा संसदीय दल के नेता पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके बाद राजग का नेता चुनने के लिए अकाली दल के शीर्ष नेता प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव का राजग के सभी घटल दलों ने समर्थन किया। 

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा और राजग के सभी सांसदों को धन्यवाद कहा।संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, “यह चुनाव पूरे विश्‍व के लिए एक अजूबे की तरह था। हमें मिले प्रचंड जनादेश ने जिम्‍मेदारी बढ़ा दी है। देश की जनता सेवाभाव स्‍वीकार करती है, अहंकार यहां स्‍वीकार नहीं किया जाता है। भारत का मतदाता सत्‍ताभाव स्‍वीकार नहीं करता। जनता ने हमें किसी पार्टी के कारण नहीं सेवाभाव के कारण चुना है। आपने मुझे आज चुना है, यह एक व्‍यवस्‍था का हिस्‍सा है। मैं भी आपमें से एक हूं। हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। सभी सांसदों के साथ-साथ और बराबर चलना है। मैं साथि‍यों के वि‍श्‍वास पर जरूर खरा उतरूंगा।”

मोदी ने कहा, “आमतौर पर चुनाव बांटते हैं. दूरियां बढ़ाते हैं  लेकि‍न 2019 के चुनाव में ऐसा नहीं है। इस चुनाव ने दीवारों को गिरने का काम किया है। इस बार देश भागीदार बना है। जितना हमने सरकार को चलाया, देश को बढ़ाया है, उससे ज्‍यादा देश की जनता ने देश को आगे बढ़ाया है। हर पांच साल में एंटी इन्‍कंबेंसी होती है लेकि‍न जब विश्वास मजबूत हो, प्रो इनकंबेंसी होती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सेंट्रल हॉल की यह घटना असामान्य घटना है। हम आज नए भारत के संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए के लिए एक नई यात्रा को शुरू करने जा रहे हैं। आप सभी इस बदलाव की प्रक्रिया के बहुत बड़े साक्षी हैं। आप सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं लेकिन विशेष रूप से जो पहली बार चुन कर आए हैं वे विशेष अभिनंदन के अधिकारी हैं।”

उन्होंने कहा, “पूरे विश्व का ध्यान भारत के इस चुनाव पर था। हमारा चुनाव पूरे विश्व के लिए अजूबा है। इस काम को केंद्रीय चुनाव आयोग, राज्यों के चुनाव आयोगों और सरकारी अधिकारियों ने अपने-अपने योगदान से इसे सफल बनाया। मैं उन सबका अभिनंदन करता हूं। चुनाव तो एक उत्सव था ही और इसका विजयोत्सव भी शानदार था। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बढ़चढ़क कर इसका उत्सव मनाया गया। भारत के लोकतंत्र को हमें समझना होगा। भारत के मतदाता और इसके नागरिकों के नीर-क्षीर विवेक को किसी मापदंड से मापा नहीं जा सकता है। हमारा लोकतंत्र इतना मैच्योर होता जा रहा है कि सत्ता और उसका रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है। सत्ता भाव न तो वह स्वीकार करता है और न ही उसे पचा पाता है। मजबूरी वश कभी उसे मान भी ले तो उसका सम्मान नहीं करता है। वह सेवा भाव को सर झुकाकर स्वीकार करता है।”

इससे पहले भाजपा संसदीय दल और राजग का नेता चुने जाने के बाद भाजपा के सभी वरिष्‍ठ नेताओं के अलावा राजग के घटक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुष्‍प गुच्‍छ देकर स्‍वागत किया। मोदी ने प्रकाश सिंह बादल, लालकृष्‍ण आडवाणी, और मुरली मनोहर जोशी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी, अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी के रामविलास पासवान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता समेत नवनिर्वाचित सांसद मौजूद थे। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago