Breaking News

नरेंद्र मोदी ने कहा- प्रधानमंत्री भी नियमों से ऊपर नहीं, ये हैं संबोधन की खास बातें

नई दिल्ली। (HIGHLIGHTS Narendra Modi Speech) लॉकडाउन के पांचवेें चरण यानी अनलॉक-2.0 लागू होने की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में छठी बार देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि अनलॉक शुरू होते ही कई लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। उन्होंने चेताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में उस मौसम में प्रवेश कर रहे हैं जब सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार और न जाने क्या-क्या होता है। ऐसे में हमें अब और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। विशेषकर कंटेनमेंट जोन पर हमें बहुत ध्यान देना होगा। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा।

प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें

1. हमें फिर से कोरोना से बचने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

2. भारत में देश का प्रधानमंत्री हो या फिर गांव का प्रधान हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है।

3. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सुनिश्चित किया कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं।

4. नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हुए।

5. कोरोना वायरस से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन यानी परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया।

6. मॉनसून के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है जबकि अन्य सेक्टर में थोड़ी सुस्ती होती है। जुलाई से त्योहारों का माहौल बनने लगता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक यानी नवंबर के आखिर तक कर दिया जाएगा। इस योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

7. पूरे भारत के लिए “वन नेशन, वन राशनकार्ड” की व्यवस्था की जा रही है। 

8. देश के टैक्सपेयर्स और देश के किसानों का शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,  “आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है। अपना दायित्व निभाया है इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है। मैं आज हर गरीब के साथ, देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का ह्रदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।”

9. सभी देशवासी दो गज की दूरी और मास्क पहनने के नियम का सख्ती से पालन करें।

10. अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago