नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह चुनावी मोड में हैं। मंगलवार को हरियाणा के दादरी और कुरुक्षेत्र में रैलियों में उन्होंने राष्ट्रवाद का छौंक लगाते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े कदम की बात कहते हुए पानी को हथियार बनाने का संकेत दिया तो राफेल युद्धक विमान को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों को उन्हीं की तरफ मिसाइल की तरह मोड़ने की कोशिश की।

मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान जा रहे नदियों के पानी पर भारत का हक है और इसे जल्‍द रोका जाएगा। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्‍द ही वहां जा रहा पानी हमारे किसानों को मिलेगा। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान का हक है।

जम्मू-कश्‍मीर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आतंकवाद और अलगाववाद नहीं झेला जा सकता। किसी को जो भी आपत्ति करना है करे लेकिन हम राष्‍ट्रहित में जो भी जरूरी होगा वह कदम डंके की चोट पर उठाते रहेंगे। उन्‍होंने कहा, “राजनीति चलती रहती है, चुनाव आते-जाते रहते हैं और हार-जीत होती रहती है लेकिन देश की सुरक्षा सबसे ऊपर व अहम है। राष्‍ट्र की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंक और अलगाववाद जारी रहना चाहिए, क्‍या हमारे वीर जवान शहीद होते रहें। ऐसा नहीं हो सकता। जिसको जो आपत्ति करनी हो करे, हम राष्‍ट्रहित व राष्‍ट्र सुरक्षा में कदम उठाते रहेंगे।”

मोदी ने रफेल को लेकर कांग्रेस को लपेटा। अपने खास अंदाज में लोगों से पूछा, “पहला लड़ाकू विमान राफेल सेना में शामिल हुआ तो आपको खुशी हुई या नहीं, आनंद आया कि नहीं। भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है कि नहीं। 125 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से तना हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को न जाने क्या हो जाता है।”

उन्‍होंने कहा‍ कि जब-जब देश खुश होता है, आप खुश होते हैं, कांग्रेस के नेताओं को बहुत तकलीफ होने लग जाती है। हर उस बात पर जिस पर देश का गौरव बढ़ता है, कांग्रेस का रवैया नकारात्मक होता है। स्वच्छता में सम्मान और विदेशी नेताओं के आने पर ये नाखुश हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 पर हाय-तौबा मचा रहे हैं कांग्रेसी और इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान उलटे भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है।

मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का दौर देश कब तक झेलता रहेगा। कब तक हमारे वीर तिरंगे में लिपटकर आते रहेंगे। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं, उनके अंदर मानवता को जगाना चाहता हूं। कोई मां आतंकवाद की राह चल रहे बेटे को मुख्यधारा में लौट आने के लिए नमाज पढ़ती रहती है, मैं उन मानवतावादियों-कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उस मां को वह बेटा वापस मिलना चाहिए की नहीं। ऐसी माताओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं।”

मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “दलितों को अधिकार मिलें, इस पर कांग्रेस को क्या आपत्ति है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों का ध्यान योजनाएं बनाने से ज्यादा इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना है। दलित, गरीब, पिछड़ों के लिए जो भी योजनाएं भाजपा सरकार ने बनाईं, सही पात्र लोगों तक पहुंच रही हैं।योजनाएं बनाएंगे भी और इन योजनाओं को हकदारों के दरवाजे तक ले जाने के लिए आगे बढ़ेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बहनों के स्वास्थ, स्वाभिमानी, सुरक्षित और सशक्त बनाना है। स्वच्छता अभियान से बहनों को सुविधा मिली और स्वाभिमान बढ़ा। उज्ज्वला योजना से धुएं से मुक्ति मिली और समय की बचत हुई।

error: Content is protected !!