वाशिंगटन। महज 10 दिन पहले मंगल पर उतरे अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के इनसाइट लैंडर ने इस लाल ग्रह पर चलने वाली हवा की ‘‘ध्वनि’’ पहली बार भेजी है। इनसाइट (इनटीरियर एक्सप्लोरेशन यूजिंग सीस्मिक इन्वेस्टिगेशन, गोडसी एंड हीट ट्रांसपोर्ट) के सेंसरों ने हवा के कंपन से उत्पन्न  कम तीव्रता वाली गड़गड़ाहट को रिकॉर्ड किया। एक दिसंबर को पश्चिमोत्तर से दक्षिण पूर्व की तरफ प्रति सेकेंड पांच से सात मीटर की गति से इसके चलने का अनुमान है।

नासा में इनसाइट के प्रधान शोधकर्ता ब्रूस बार्नेट बताया- इस ऑडियो को रिकॉर्ड करने की पूर्व योजना नहीं थी। हमारे मिशन का काम मंगल पर गति को मापना था और स्वाभाविक रूप से आवाज तरंगों के कारण गति को मापना था।

error: Content is protected !!