बरेली। नौतपा यानी साल के वे नौ दिन जब प्रचंड गर्मी पड़ती है और सूरज मानो आग उगलता है। ये नौतपा आज शनिवार, 25 जून को शुरू हो गया है और तीन जून तक रहेगा। इस दौरान धरती से सूर्य की दूरी कम हो जाएगी जिससे तापमान में वृद्धि होगी और 9 दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी। उमस और सूर्य की तीखी किरणें लोगों को न तो बाहर आराम देंगी और न ही घर के अंदर चैन से रहने देंगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नौतपा के दौरान कई स्थानों पर तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है। इसके मद्द्नजर विभाग ने लोगों को घर-दफ्तर से बाहर निकलते समय सावधान रहने को कहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नौतपा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शुरू होता है। यह नक्षत्र 15 दिनों तक रहता है और इसके शुरुआती 9 दिनों को नौतपा के रूप में जाना जाता है। इस दौरान सूर्य, बुध, मंगल और शनि का समसप्तक योग होता है जिसके चलते तापमान में भारी वृद्धि होती है।
नौतपा के बीच के कुछ दिनों में तेज आंधी और बारिश के भी योग हैं लेकिन इससे गर्मी में कोई राहत नहीं मिलेगी। ज्योतिषविद् अनुवंदना माहेश्वरी और रेनू त्रिपाठी के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में ले लेता है। इससे सूर्य का तेज या प्रताप और बढ़ जाता है और तापमान में वृद्धि होने लगती है और प्रचंड गर्मी पड़ती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नौतपा के बारे में कहा जाता है कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के आद्रा नक्षत्र से लेकर दस नक्षत्रों तक अगर बारिश होती है तो वर्षा ऋतु में इन दसों नक्षत्रों में बारिश नहीं होती, वहीं अगर इन्हीं नक्षत्रों में तेज गर्मी पड़ती है तो बारिश भी अच्छी होती है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…