नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार आग उगलती रही नवजोत सिंह सिद्धू की जुबान पर न तो विपक्षियों का विरोध लगाम लगा पाया और न ही चुनाव आयोग की सख्ती पर अब कुदरत ने इसका इंतजाम कर दिया है। लगातार दौरों, भाषण और खान-पान का ध्यान न रख पाने की वजह से उनका गला खराब हो गया है। आगामी 19 मई को सातवें चरण का मतदान होना है जिसमें पंजाब की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। ऐसे में पंजाब सरकार में मंत्री व अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज का गला खराब हो जाना काग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

सिद्धू अपने विवादास्‍पद बयानों, तुकबंदी और जुमलों से चुनाव माहौल को गरम बनाए हुए थे। अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए वह ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे थे। रैलियों में भाषण दे-देकर उनका गला खराब हो गया है और वह इसका इलाज करा रहे हैं। उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि लगातार प्रचार की वजह से सिद्धू का गला खराब हो गया है। डॉक्टर उन्हें स्टेरॉयड की दवा और इंजेक्शन दे रहे हैं। वह जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आएंगे।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के दौरान 28 दिनों में 80 रैलियों को संबोधित किया है। उनको 14 मई को बिहार और 15 मई को बिलासपुर में रैली करनी थी जो अब संभवतः स्थगित करनी करनी पड़े।

error: Content is protected !!