गढ़चिरौली। महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने बुधवार को पुलिस वाहन को निशाना बनाकर एक आईईडी ब्‍लास्‍ट किया। इस हमले में 15 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें कुल 16 सुरक्षाकर्मी सवार थे। शुरुआती खबर में बताया गया था कि इस हमले में 10 जवान घायल हो गए हैं और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आइइडी ब्‍लास्‍ट के बाद पुलिस व नक्‍सलियों के बीच गोलीबारी की भी खबर है। घटनास्थल पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पहुंच चुकी हैं। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब महाराष्ट्र अपना स्थापना दिवस मना रहा है।

इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली में ही बड़ा हमला किया और कुरखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगीं 27 मशीनों को आग के हवाले कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से बात कर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

आईजी शेलार शरद ने जवानों के शहीद होने के खबर की पुष्टि की है. आईडी ब्लास्ट काफी जोरदार था. इस ब्लास्ट में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। महाराष्ट्र, छत्तदीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सली लगातार विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश करते रहते हैं

इससे पहले भी जनवरी में नक्सलियों ने यहां कई वाहनों को निशाना बनाया था। नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पौटगांव में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2018 को सुरक्षाबलों ने गढ़चिरौली में ही 37 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। माना जा रहा है कि ताजा हमला नक्सलियों की बदले की कार्रवाई भी हो सकती है।

error: Content is protected !!