Breaking News

बैंक की लापरवाही पर राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग ने दिया यह बड़ा फैसला

नई दिल्ली। यह खबर लापरवाह बैंक कर्मचारियों के लिए सबक है और खुद को ग्रहकों का मालिक समझने वाले बैंक मैनेजरों के लिए सबक। राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग (National Consumer Disputes Redressal Commission) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में यह कहा है कि बैंक अगर किसी लापरवाही में चेक खो देता है तो यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह ग्रहाक को उसकी राशि का भुगतान करे। गौरतलब है कि चेक बाउंस हो तो भी बैंक की जिम्मेदारी कि वह इसे ग्राहक को लौटाए। बैंक को चेक डिसऑनर होने पर वह चेक और मेमो ग्राहक को देना होता है।

आयोग ने कहा है कि अगर ग्राहक कोई चेक बैंक में जमा करता है, (फिर चाहे वह बाउंस ही क्यों न गया हो) तो यह बैंक का दायित्व है कि उसके खो जाने पर पीड़ित को राहत दे। आयोग ने इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा से गुजरात के पीड़ित उपभोक्ता को 3.6 लाख रुपये अदा करने को कहा है। आयोग ने पाया कि  बैंक ने न केवल चेक खो दिया बल्कि शिकायतकर्ता चित्रोदय बाबूजी दीवानजी को चेक रिटर्न का मेमो भी नहीं दिया जबकि ग्राहक लगातार उससे गुहार लगाता रहा। इससे दीवानजी को 3.6 लाख रुपये का नुकसान हुआ। दीवानजी का कहना है कि बाउंस चेक न मिलने के कारण वह चेक देने वाले पर बकाये के लिए कोई दबाव नहीं डाल सका।

राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग ने इस मामले में गुजरात के राज्य उपभोक्ता आयोग के फैसले को सही ठहराया और बैंक ऑफ बड़ौदा की पुनरीक्षा याचिका को ठुकरा दिया। राज्य आयोग ने 20 जनवरी 2016 को दीवानजी की अपील स्वीकार करते हुए बैंक को आदेश दिया था कि वह पीड़ित को तीन लाख 60 हजार रुपये का भुगतान करे, हालांकि इस मामले में जिला फोरम ने पीड़ित को बड़ी राहत नहीं दी थी। जिला फोरम ने 2013 में बैंक को महज 15 हजार रुपये ग्राहक को देने को कहा था। 

इस मामले में शिकायतकर्ता दीवानजी ने गुजरात के विसनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में तीन लाख 60 हजार रुपये का चेक जमा किया था। यह चेक उसे किसी अन्य कारोबारी ने बकाया चुकाने के लिए दिया था। बैंक का कहना था कि चेक बाउंस हो गया लेकिन उसने डिसऑनर चेक या उसका मेमो तक ग्राहक को नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित ने बैंक को नोटिस जारी कराया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago