नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की वर्ष 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम (NDA Result 2019) जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upscgovin पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है उनके नाम लिस्ट में दिए गए हैं।

इस बेहद कठिन और प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में इस बार 7927 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं जो सर्विसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (SSB) इंटरव्‍यू के लिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को NDA के 143वें कोर्स और NA के 105वें कोर्स में प्रवेश मिलेगा जो 2 जनवरी 2020 से शुरू होगा। इस बार की परीक्षा के माध्यम से 392 सीटें भरी जाएंगी जिनमें एनडीए की 342 और नेवल अकादमी की 50 सीटें शामिल हैं।

एनडीए रिजल्‍ट के 15 दिनों के भीतर उम्‍मीदवारों के मार्क्‍स कमीशन द्वारा रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू या पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्‍मीदवारों को अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ जाना होगा।

ऐसे देखें परिणाम

– संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

– यहां UPSC NDA & NA Exam (1) Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

– आवश्‍यक निर्देशों का पालन करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना रिजल्‍ट दिख जाएगा। उम्‍मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

error: Content is protected !!