Breaking News

रॉ प्रमुख से मिलकर बदले नेपाली प्रधानमंत्री के सुर, ट्वीट किया पुराना नक्‍शा

काठमांडू। चीन के इशारे पर नाच रहे नेपाल के प्रधानमंत्री  केपी शर्मा ओली के सुर अब कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। यह बदलाव आया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल से मुलाकात के बाद। बंद कमरे में हुई इस मुलाकात के दो दिन बाद ही ओली ने विजयदशमी की बधाई देने वाला ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने नेपाल का पुराना नक्‍शा ही इस्‍तेमाल किया है। दरअसल, नेपाल और भारत के बीच ताजा विवाद की जड़ नेपाल का नया नक्‍शा है, जिसमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कुछ भारतीय इलाकों पर दावा किया गया है।

रॉ के प्रमुख गोयल ने बुधवार रात प्रधानमंत्री ओली से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान गोयल के साथ रॉ के दो और अधिकारी थे जबकि नेपाल के प्रतिनिधि के तौर पर एकमात्र ओली ही मौजूद थे। गौरतलब है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे भी अगले महीने नेपाल की यात्रा पर जाने वाले हैं जहां उन्हें नेपाली सेना के प्रमुख का मानद पद सौंपा जाना है।

हालांकि गोयल से अकेले में मुलाकात के बाद इस बीच ओली अपने ही देश में कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनके अपने ही राजनीतिक दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं ने उन पर कूटनीतिक नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भीम रावल ने कहा कि रॉ प्रमुख गोयल और प्रधानमंत्री ओली के बीच जो बैठक हुई, वह कूटनीतिक नियमों के विरुद्ध है और इससे नेपाल के राष्ट्रहितों की पूर्ति नहीं हुई।

रावल ने कहा कि यह बैठक विदेश मंत्रालय के संबंधित संभाग के साथ बिना परामर्श के गैर पारदर्शी तरीके से हुई और इससे हमारी राजकीय प्रणाली कमजोर होगी। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के उपप्रमुख विष्णु रिजाल ने कहा कि कूटनीति नेताओं द्वारा नहीं बल्कि राजनयिकों द्वारा संभाली जानी चाहिए। रॉ प्रमुख की यात्रा पर वर्तमान संशय कूटनीति राजनेता द्वारा संभाले जाने का परिणाम है।

नेपाल के प्रमुख विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय नेता गगन थापा ने ट्वीट किया है कि यह बैठक न केवल कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा भी पैदा करती है। इसकी जांच की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि पहले यह खबर भी आई थी कि गोयल ने  ओली से मुलाकात से पहले नेपाल के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों- पुष्प कमल दहल प्रचंड, माधव कुमार नेपाल और शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की थी। हालांकि, इन तीनों नेताओं ने गोयल के साथ अपनी मुलाकात की खबरों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया था।

नेपाल सरकार ने बताया था औपचारिक मुलाकात

नेपाली प्रधानमंत्री ओली के साथ बैठक की पुष्टि करते हुए प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने कहा कि बुधवार रात को रॉ प्रमुख गोयल ने प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात की है। हालांकि, उन्होंने थापा ने इस बैठक का विवरण देने से इन्कार कर दिया। नेपाली विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस बैठक के दौरान उनके मंत्रालय से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago