बरेली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2019 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। इसे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देखा जा सकता है। परिणाम सूची के अनुसार टॉप टेन में उत्तर प्रदेश के दो पऱीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। वाराणसी के रहने वाले अक्षत कौशिक ने 700 अंक प्राप्त कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश के ही अनंत जैन ने 695 अंकों के साथ देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है जबकि ध्रुव कुशवाहा ने 695 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। इस साल NEET की परीक्षा 5 और 20 मई के बीच आयोजित की गई थी जिसमें 14 लाख से भी ज्यादा युवा शामिल हुए थे।
छात्र-छात्राए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना परिणाम देख पायेंगे। इसके लिए उनको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सब्मिट करना होगा।
इस अखिल भारतीय परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 1,55,556 युवा रजिस्टर्ड हुए थे जिनमें से 1,44,993 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 84,982 उत्तीर्ण रहे।
– NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर NEET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– दिए गए स्थान में नीट की रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भरें और क्लिक करें।
– अगले पेज पर 2019 के नीट का रिजल्ट दिखाई देगा।
– अपने परिणाम को चेक और डाउनलोड करें।
NEET चिकित्सा स्नातक पाठयक्रमों (MBBS और BDS) के लिए एक अर्हक परीक्षा (Qualifying entERANCE exam) है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी पसंद के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए कानून बनाया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…