नए गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे मेरठ और प्रयागराज

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 600 किमी लंबे इस एक्‍सप्रेस-वे के लिए 6,556 हेक्‍टेयर भूमि का इस्‍तेमाल होगा। इसकी लागत 36,000 करोड़ रुपये होगी।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की यहां मंगलवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिये गए। इस बैठके के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घोषणा की कि उनकी सरकार प्रदेश में गंगा एक्‍सप्रेस-वे बनाएगी जो प्रयागराज के मेरठ से जोड़ेगा। उन्‍होंने दावा किया कि 600 किमी का यह एक्‍सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस-वे होगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक करने का कीर्तिमान बनाया और इस दौरान प्रदेश को हर तरफ से जोडऩे के लिए सड़कों का जाल बिछाने वाले फैसलों को हरी झंडी दी। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ मीडिया को संबोधित किया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैबिनेट बैठक का केंद्रबिंदु प्रयागराज ही था। प्रयागराज की कनेक्टिविटी के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे फोर लेन और दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी उप्र को प्रयागराज से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 6,556 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। फोर लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इसे बाद में सिक्स लेन में परिवर्तित किया जाएगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को भी सहमति दे दी गई है। यह 296 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके निर्माण पर 8664 करोड़ खर्च होंगे। इसके लिए 3641 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी।

कैबिनेट की बैठक में महर्षि प्रयागराज आश्रम के सुंदरीकरण कार्य को भी मजूरी दी गई। श्रृंगवेरपुरम का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना बनेगी। वहां भगवान राम के साथ मिलन के रूप में निषादराज की मूर्ति और पार्क बनाया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह तो सत्य है कि अनेक कारणों से इस बार का प्रयागराज कुंभ अनोखा है। पिछले कुंभ की तुलना में काफी कुछ बदल गया है। हमारे पास समय कम था, इसके बाद भी काफी अच्छा काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस भव्य और दिव्य कुंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। निर्मल, पावन, अविरल गंगा का रूप प्रधानमंत्री की ही दूरदर्शिता का प्रमाण है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago