Breaking News

नया मिड-रेंज फोन : Samsung galaxy f62 लॉन्च, जानिए विशेषताएं और कीमत

नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 62 (Samsung galaxy f62) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। एफ-सीरीज में यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और चार रियर कैमरा के उपलब्ध होगा जिसमें 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर है जो 2019 में लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में भी था।

भारत में कीमत और ऑफर्स

Samsung galaxy f62 को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वैरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। टॉप वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 25,999 रुपये है।

दोनों ही लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की बिक्री 22 फरवरी से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिलायंस डिजिटल, जियो रिटेल स्टोर समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

लॉन्चिंग ऑफर के तहत गैलेक्सी एफ62 की खरीदी पर जियो के ग्राहकों को 3 हजार रुपये का रिचार्ज डिस्काउंट कूपन और 7 हजार रुपये के रिलायंस पार्टनर ब्रांड कूपन मिलेंगे। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 2500 रुपए का कैशबैक देने की भी घोषणा की गई है।

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के साथ भी आता है जिसके तहत ग्राहक फोन की कीमत का 70% भुगतान करके गैलेक्सी एफ62 का लाभ उठा सकेंगे। एक साल के बाद, ग्राहकों को एक नए गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए डिवाइस को रिटर्न करना का विकल्प चुन सकते हैं या शेष 30% कीमत का भुगतान करके उसी डिवाइस को रखने का विकल्प चुन सकते हैं।

बेसिक स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy f62 डुअल-नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और वन यूआई 3.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2400) सुपर एमोलेड प्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा।

एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर, 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

फोन में 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago