नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में लागू 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के बीच रसोई गैस (एलपीजी) की मांग करीब 20 प्रतिशत बढ़ गई है। ऐसे में कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सिलेंडर की अगली बुकिंग के लिए न्यूनतम दिन तय कर दिए हैं। इसके अनुसार कोई भी उपभोक्ता अब दूसरे सिलिंडर की बुकिंग 15 दिन बाद ही करा सकेगा। गौरतलब है कि अब तक बुकिंग कराने के लिए दिनों की बाध्यता नहीं थी।

आईओसी ने एक ट्वीट में लिखा है, “हम एलपीजी आपूर्ति के लिए अपने सभी भारतीय ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं। हमारे पास पर्याप्त स्टॉक हैं और इसकी डिलीवरी सामान्य रूप से हो रही है। अब हमने एक नया नियम लागू करते हुए पिछली बुकिंग से अगली बुकिंग के बीच का अंतर 15 दिन करने का फैसला किया है। कृपया इस प्रक्रिया का पालन करें।” इतना ही नहीं कंपनी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने भी एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है।

इससे पहले सरकार ने भी कहा था कि बाजार में घरेलू गैस की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन, इसके बावजूद हकीकत यह है कि लोगों में गैस के लिए अफरातफरी मची है। लोग गैस एजेंसियों और गोदामों पर कतार लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!