सुलूर (तमिलनाडु)। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत में और इजाफा किया है। बुधवार को स्वदेशी हल्के युद्धक विमान (Indigenous light combat aircraft) तेजस की दूसरी स्कवाड्रन को वायुसेना में शामिल किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सुलूर एयरबेस पर वायुसेना को इस स्कवाड्रन को सौंपा। एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने 45वीं स्क्वाड्रन के साथ लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस उड़ाया। उन्होंने सिंगल सीटर तेजस में उड़ान भरी।
भारतीय वायुसेना की 18वीं स्क्वाड्रन अब हल्के लड़ाकू विमान तेजस से लैस होगी। तेजस विमान उड़ाने वाली एयरफोर्स की यह दूसरी स्क्वाड्रन है। 15 अप्रैल 1965 को गठित यह स्क्वाड्रन अपने आदर्श वाक्य “टेवरा और निर्भया” जिसका अर्थ होता है “स्विफ्ट एंड फीयरलेस” के साथ अब तक मिग-27 विमान उड़ा रही थी। इससे पहले इसे 15 अप्रैल 2016 को नंबर प्लेट लगा दिया गया था। इस स्क्वाड्रन को इस साल एक अप्रैल को फिर से शुरू किया गया है।
इस स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया और मरणोपरांत फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से नवाजा गया था। इस स्क्वाड्रन को श्रीनगर में सबसे पहले उतरने और वहां काम करने के लिए “डिफेंडर्स ऑफ कश्मीर वैली” भी कहा गया। एयरफोर्स की इस स्क्वाड्रन को नवंबर 2015 में राष्ट्रपति के मानक के साथ प्रस्तुत किया गया था।
तेजस एक स्वदेशी चौथी पीढ़ी का टेललेस कंपाउंड डेल्टा विंग विमान है।यह फ्लाई-बाय-वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, इंटीग्रेटेड डिजिटल एवियोनिक्स, मल्टीमॉड रडार से लैस है और इसकी संरचना कंपोजिट मैटेरियल से बनी है। तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह में सबसे हल्का और सबसे छोटा है। हाल ही में देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसैनिक संस्करण ने विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य के स्की-जंप डेक से सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…