स्टॉकहोम। (Nobel Prize in Medicine 2020) वर्ष 2020 के नोबल पुरस्कार की शुरुआत सोमवार से हो गई है। शुरुआत औषधि (Medicine) विज्ञान से हुई। अमेरिका के हार्वे जे आल्टर (Harvey J. Alter), चार्ल्स एम राइस (Charles M. Rice) और ब्रिटेन के माइकल हॉटोन (Michael Houghton) को हिपेटाइटिस सी वायरस (hepatitis C virus) की खोज के लिए इस बार के नोबल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। औषधि (Medicine) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल मेडिसीन अवार्ड अहम है।
पुरस्कार की घोषणा करते हुए नोबल पुरस्कार समिति ने उल्लेख किया कि तीनों वैज्ञानिकों का यह काम रक्तजनित हिपेटाइटिस के बड़े स्रोत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराने में मदद करता है जो हिपेटाइटिस ए और बी से नहीं हो सकता है। सम्मान देने वाली नोबल ज्यूरी ने बताया कि इस हिपेटाइटिस के कारण सिरोसिस और लिवर कैंसर होता है। समिति ने कहा कि इन तीनों वैज्ञानिकों के इस काम से ब्लड टेस्ट और नई दवाएं संभव हो सकती हैं और दुनिया में लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकेगी।समिति ने इन वैज्ञानिकों के योगदान का जिक्र करते हुए शुक्रिया अदा किया। उसने कहा है, “उनकी खोज के लिए शुक्रिया, वायरस के लिए अधिक संवेदनशील ब्लड टेस्ट की सुविधा अब उपलब्ध है।”
इस पुरस्कार में सम्मान स्वरूप स्वर्ण पदक और 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर यानि 1,118000 डॉलर से अधिक की रकम दी जाती है।124 साल पहले इस अवार्ड की शुरुआत स्वीडिश इंवेंटर अल्फ्रेड नोबल ने की थी।
इस साल के भौतिक विज्ञान (physics), रसायन शास्त्र (chemistry), साहित्य (literature), शांति (peace) और अर्थशास्त्र (economics) के लिए पुरस्कार की घोषणा अभी की जानी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…