अहमदाबाद। अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और इसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को समन जारी किया है। दोनों को 27 मई को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बैंक में निदेशक हैं।
राहुल
गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाल ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि एडीसीबी बैंक नवंबर
2016 में नोटबंदी के पांच दिन के अंदर ‘‘750 करोड़ रुपये’’ के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को
बदलने के ‘‘घोटाले’’ में लिप्त है। इसके बाद दोनों
शिकायतकर्ताओं (बैंक व उसके अध्यक्ष) ने पिछले साल एक स्थानीय अदालत में याचिका
दायर की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसके गढ़वी ने दोनों नेताओं
के खिलाफ प्रथमदृष्टया साक्ष्य मिलने के बाद समन जारी कर दोनों कांग्रेस नेताओं को
27 मई को
अदालत में उपस्थित रहने को कहा है।
अदालत ने सीआरपीसी
की धारा 202 (मामले की जांच करके यह फैसला करना कि कार्यवाही चलाने के पर्याप्त
आधार हैं या नहीं) के तहत मामले की जांच के बाद यह आदेश दिया। इस जांच के तहत साक्ष्य पेश किए गए और गवाहों से
पूछताछ हुई। शिकायतकर्ताओं एडीसीबी और इसके चेयरमैन अजय़ पटेल ने कहा कि दोनों
नेताओं ने बैंक पर ‘‘झूठे और
मानहानिपूर्ण आरोप’’ लगाए हैं।
राहुल
गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी द्वारा आठ नवंबर 2016 को पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा
के पांच दिन के भीतर एडीसीबी में 745.59 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जमा हुए
थे।
कांग्रेस
के दोनों नेताओं ने मुंबई के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आरटीआई आवेदन पर नाबार्ड
के जवाब के आधार पर ये आरोप लगाए थे। एडीसीबी और अजय पटेल ने अदालत से कहा कि कांग्रेसी
नेताओं के बयान झूठे हैं क्योंकि बैंक ने इतने बड़े पैमाने पर नोट नहीं बदले। बैंक
के पास (वैध नोटों से) बदलने के लिए प्रचलन से बाहर हुए नोट इतने बड़े पैमाने पर
नहीं थे और कांग्रेस नेताओं का दावा मानहानिपूर्ण है।
राहुल गांधी
ने एक ट्वीट कर बैंक पर आरोप लगाए थे। ट्वीट में कहा गया था, ‘‘अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक
अमित शाह जी को बधाई कि आपके बैंक ने पुराने नोट बदलने में पहला पुरस्कार प्राप्त
किया। पांच दिन में 750 करोड़
रुपये। लाखों भारतीय जिनकी जिंदगी नोटबंदी से बर्बाद हो गई वे आपकी उपलब्धि को
सलाम करते हैं।’’ दूसरी ओर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि
प्रधानमंत्री खुद आगे आकर अमित शाह के खिलाफ आरोपों पर जवाब देंगे जिन्हें उन्होंने नियुक्त किया है।’’
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…