मथुरा। गुरु पूर्णिमा पर जगद्गुरू श्रीकृष्ण वासुदेव के स्वरूप गिरिराज पर्वत की परिक्रमा के लिए अगर पैदल नहीं जा सकते तो कोई बात नहीं। अब जमीन पर चलकर नहीं हवा में उड़कर भी कर सकेंगे श्री गिरिराज जी की परिक्रमा। इस सात कोसी परिक्रमा का अत्यंत महत्व है। लेकिन अनेकानेक श्रद्धालु स्वास्थ्य एवं अन्यान्य कारणों से परिक्रमा चाहकर भी नहीं कर पाते हैं।
ऐसे लोगों के लिए हवाई परिक्रमा की व्यवस्था इस बार गुरु पूर्णिमा यानि 9 जुलाई को की गयी है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन के मुड़िया पूनों मेले में गिरिराज पर्वत की सात कोसी परिक्रमा के लिए आने वाले तीर्थयात्री अब हेलीकॉप्टर के जरिये परिक्रमा भी लगा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ गोवर्धन पहुंचने वाले श्रद्धालु अगले दो दिन तक उठा सकेंगे।
यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेले में आठ और नौ जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी पवनहंस के हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को हवाई परिक्रमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका शुल्क प्रति व्यक्ति 2499 रुपए होगा।
उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए वृन्दावन, मथुरा और अड़ींग आदि कई स्थानों का अवलोकन किया गया। अंततः सेवा प्रदाता कंपनी के विशेषज्ञों की सलाह पर गोवर्धन के डीएवी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान का चयन अस्थाई हेलीपैड बनाने के लिए किया गया।
पर्यटन सूचना अधिकारी प्रदीप टमटा एवं नगर मजिस्ट्रेट डॉ. बसंत अग्रवाल ने अनुसार श्रद्धालु कालेज परिसर में पहुंचकर हेलीकॉप्टर की सेवाएं ले सकेंगे। पूरे परिक्रमा पथ का एक चक्कर लगाने में आठ से 10 मिनट का समय लगेगा। बुकिंग सहायता के लिए फोन नंबर 9411256859 पर संपर्क किया जा सकता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…