Breaking News

आपत्तिजनक टिप्पणीः सजा के डर से झुके आजम खान, लोकसभा में माफी मांगी

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान अंततः सजा के डर से झुक ही गए और लोकसभा में अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद रमा देवी से सोमवार को माफी मांग ली। कुछ दिन पहले आजम ने सदन में यह आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। उस समय 70 वर्षीय रमा देवी लोकसभा अध्यक्ष के आसन पर बैठकर सदन का संचालन कर रही थीं।

रमा देवी ने आज लोकसभा में ही आजम खान को खूब खरी-खरी सुनाईं। उन्होंने कहा कि आजम खान की विवादित बयान देने की आदत रही है। वह सदन के बाहर भी इसी तरह का बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान के बयान से न केवल उनका बल्कि भारत की हर महिला का अपमान हुआ है। राम देवी ने कहा, “मैं संघर्ष करके लोकसभा पहुंची हूं। यहां मैं अपने लिए इस तरह का बयान सुनने नहीं आयी हूं।”

रमा ने अखिलेश से कहा- आप चुपचाप रहिए

रमा देवी जब आजम खान पर भड़क रही थीं, उस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर रमा देवी उन पर भी नाराज हो गईं। रमा देवी ने अखिलेश यादव से कड़क शब्दों में कहा, “क्या आजम खान के पास जुबान नहीं है जो आप उनके बदले में बोल रहे हैं? आप चुपचाप रहिए।”


सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा का कार्यवाही शुरू होने से पहले आजम खान के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। उसके बाद आजम खान ने लोकसभा में माफी मांगी। आजम खान ने कहा, “मेरी किसी प्रकार की गलत भावना नहीं थी  लेकिन यदि कोई आहत हुआ है तो माफी मांगता हूं।“

सदन की एकजुटता के आगे झुके आजम खान

दरअसल, अपने विवादित बयानों और अक्खड़ मिजाज के लिए चर्चित आजम खान को इस बार सदन की एकजुटता के कारण झुकना पड़ा। माफी न मांगने पर उनके खिलाफ कार्रवाई तय थी। आपको याद होगा कि शुक्रवार को लोकसभा सदस्यों ने आजम की भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की थी। उन्होंने सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया था।

बिहार के शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी जो इस आपत्तिजनक टिप्पणी के समय स्पीकर के आसन पर थीं, ने आजम की लैंगिक (सेक्सिस्ट) टिप्पणी पर खुद आपत्ति जताई थी और इसे संसद के रिकॉर्ड से बाहर करने का आदेश दिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

9 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

11 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago