Breaking News

प्रेम प्रसंग में वृद्ध की प्रेमिका संग गला घोटकर हत्या, तीन बेटे और दो पौत्र गिरफ्तार

लखनऊ। (Double Murder in Lucknow) उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक वृद्ध और उसकी प्रेमिका की गला घोटकर हत्‍या कर दी गई। वृद्ध लंबे समय से परिवार से अलग प्रेमिका संग लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में वृद्ध के तीन बेटों और दो पौत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

मड़ियांव थानाक्षेत्र के केशवनगर निवासी राम दयाल (70) की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में पहली पत्‍नी से तीन बेटे और दो पौत्र हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह के मुताबिक, पहली पत्‍नी की मौत के बाद से रामदयाल का शांति देवी (60) के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। रामदयाल के नाम इटौंजा में सड़क किनारे दो बीघा जमीन थी। रामदयाल शांति देवी के कहने पर वह जमीन थोड़ी-थोड़ी करके बेच रहा था। इस बात को लेकर बेटों और पौत्र से उसका विवाद चल रहा था। बेटे जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि रामदयाल ने छह बिसवा जमीन का सौदा 57 लाख रुपये में किया था। उसके 11 लाख रुपये रामदयाल के खाते में जबकि चार लाख रुपये शांति के बेटे मोनू के खाते में आए थे। इसकी जानकारी रामदयाल के  बेटों और पौत्रों को हुई तो वे रामदयाल के घर पहुंचे और विरोध जताया। इस पर झगड़ा शुरू हो गया। बात बढ़ी तो बेटों और पौत्रों ने मिलकर शॉल से गला घोटकर रामदयाल और शांति देवी की हत्या कर दी।

इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि विवाद के दौरान रामदयाल के बेटों ने रुपयों की मांग की और बची हुई जमीन को न बेचने के लिए कहा। इस पर शांति देवी ने कहा कि वह उन्हें फूटी कौड़ी नहीं देगीं और न ही एक इंच जमीन देगी। इस पर सभी आगबबूला हो गए और दोनों को मार डाला। पुलिस पांचों हत्यारोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago