लखनऊ। (Double Murder in Lucknow) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक वृद्ध और उसकी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी गई। वृद्ध लंबे समय से परिवार से अलग प्रेमिका संग लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में वृद्ध के तीन बेटों और दो पौत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
मड़ियांव थानाक्षेत्र के केशवनगर निवासी राम दयाल (70) की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में पहली पत्नी से तीन बेटे और दो पौत्र हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह के मुताबिक, पहली पत्नी की मौत के बाद से रामदयाल का शांति देवी (60) के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। रामदयाल के नाम इटौंजा में सड़क किनारे दो बीघा जमीन थी। रामदयाल शांति देवी के कहने पर वह जमीन थोड़ी-थोड़ी करके बेच रहा था। इस बात को लेकर बेटों और पौत्र से उसका विवाद चल रहा था। बेटे जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि रामदयाल ने छह बिसवा जमीन का सौदा 57 लाख रुपये में किया था। उसके 11 लाख रुपये रामदयाल के खाते में जबकि चार लाख रुपये शांति के बेटे मोनू के खाते में आए थे। इसकी जानकारी रामदयाल के बेटों और पौत्रों को हुई तो वे रामदयाल के घर पहुंचे और विरोध जताया। इस पर झगड़ा शुरू हो गया। बात बढ़ी तो बेटों और पौत्रों ने मिलकर शॉल से गला घोटकर रामदयाल और शांति देवी की हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि विवाद के दौरान रामदयाल के बेटों ने रुपयों की मांग की और बची हुई जमीन को न बेचने के लिए कहा। इस पर शांति देवी ने कहा कि वह उन्हें फूटी कौड़ी नहीं देगीं और न ही एक इंच जमीन देगी। इस पर सभी आगबबूला हो गए और दोनों को मार डाला। पुलिस पांचों हत्यारोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…