नई दिल्ली।  राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने को लेकर उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनकी सराहना की है। प्रियंका ने गुरुवार को राहुल गांधी को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है, “बहुत कम लोगों में ऐसा साहस होता है जो आपने किया है, आपके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं।” प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में आगे लिखा कि आपके फैसले के प्रति पूरी तरह से सम्मान है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर एक महीने से बनी असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी थी। ट्रविटर में अपलोड की गई त्यागपत्र की प्रति में राहुल ने लिखा है कि पार्टी के “भविष्य के विकास के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।” चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को यह सुझाव भी दिया कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समूह गठित किया जाए क्योंकि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि वह इस प्रक्रिया में शामिल हों। 

राहुल गांधी ने चार पृष्ठों के खुले पत्र के जरिए इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा करने के साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस उनकी रग-रग में है और वह भारत के संविधान पर हमले के खिलाफ लड़ाई से खुद को अलग नहीं कर रहे हैं। वह अंतिम सांस तक पार्टी एवं देश के लिए काम करते रहेंगे। 

राहुल ने लिखा है, “हमने चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा बल्कि हमने भारतीय राज्य की पूरी मशीनरी से लड़ाई लड़ी  जिसका हर संस्थान विपक्ष के खिलाफ था। इससे अब साबित हो गया है कि हमारी संस्थागत तटस्थता अब भारत में मौजूद नहीं है।…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सांस नहीं रोकती है। …कोई भी राशि या प्रचार कभी भी सच्चाई की रोशनी को नहीं छिपा सकता।” 

error: Content is protected !!