भमोरा (बरेली)। ऊर्जा निगम के अधिकारियों और उसके ठेकेदारों की लापरवाही किस तरह आम लोगों पर भारी पड़ती है, इसका आइना है यह घटना। बभियाना में ठेकेदार द्वार पोल उखाड़ने के बाद आम रास्ते पर बिजली के तार खुले छोड़ देने की वजह से वहां करंट उतरा आया और एक भैंस की उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। इससे पहले यहां पर कई कांवड़िये भी बाल-बाल बचे थे।

ग्राम बभियाना निवासी इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद रविवार सुबह अपनी भैंस चराने कब्रस्तिान के बराबर से बने आम रास्ते से जा रहा थ। इसी दौरान उसकी भैंस ठेकेदार द्वारा आठ दिन पहले पोल उखाड़ने के बाद सड़क पर छोड़ दिए गए बिजली के तारों की चपेट में आ गई। तारों में करंट दौड़ने की वजह से भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सौभाग्यवश इसरार बाल-बाल बच गया। इससे पहले शनिवार की रात इसी रास्ते से होकर मंदिर में जल चढ़ाने आये कुछ कांवड़ियों का पैर भी इन तारों पर पड़ गया था लेकिन उस दौरान बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

ग्राम प्रधान रहीस अहमद ने बताया कि गांव में और भी रास्तों के किनारे बिजली के तार नालियों में पड़े हुए हैं। इसकी सूचना वे ऊर्जा निगम के अफसरों को दो चुके हैं पर इन्हें नहीं हटाया गया। इस बारे में जानकारी लेने पर एसडीओ आंवला विजय कुमार कन्नौजिया ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान मे नही है। अब जानकारी मिल गई है तो कार्रवाई की जाएगी।  

——————————————————————————————————————–

कांवड़ियों के लिए रूट किया साफ

भमोरा (बरेली)। रविवार देर शाम एसएसपी बरेली मुनीराज, एसपी आरए संसार सिंह के और एडीएम ई ने भमोरा में कांवड़ियों के लिए रूट साफ करवाया। अधिकारियों ने कछला-बदायूं से बरेली की ओर आ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बरेली की तरफ से आ रहे छोटे चौपहिया वाहनों को आंवला की तरफ डायवर्ट किया जबकि इस रूट पर बड़े वाहनों पर पहले से ही प्रतिबंध है। इस मौके पर सीओ आंवला रामप्रकाश व एसओ भमोरा जावेद खान भी मुस्तैद रहे।

ग्राम प्रधान के पति को चाकू मार घायल किया

भमोरा (आंवला)। ग्राम पंचायत निधि से सीसी रोड का निर्माण करा रहे प्रधानपति को पड़ोसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया।

ग्राम भरतान निवासी प्रधानपति राजू पुत्र श्याम लाल ने बताया कि वह ग्राम पंचायत निधि से सीसी रोड निर्माण का कार्य करवा रहा था। इसी दौरान एक पड़ोसी ने अपनी तरफ भी नाली बनवाने का दबाव बनाया।  प्रधानपति ने बताया कि उसने यह कहते हुए नाली बनवाने से मना कर दिया कि ऐसा कार्ययोजना में नहीं है। साथ ही सचिव से कहकर कार्ययोजना बनवाने और नाली निर्माण करवाने की बात भी कही। राजू का आरोप है कि इस पर पड़ोसी और उसके परिवार के लोग भड़क गए तथा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोरगुल सुन अन्य लोगों के आ जाने पर हमलावर फरार हो गए। मामले की तहरीर भमोरा थाने में दे दी गई है।

error: Content is protected !!