RSS के बयान पर मायावती ने कहा- आरक्षण संवैधानिक हक, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आरक्षण खत्म करने संबंधी विवादित बयान पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि यह संवैधानिक है और इसे कोई खत्म नहीं कर सकता। कांग्रेस को सलाह देते हुए माया ने कहा कि यदि वास्तव में कांग्रेस खुद को धर्मनिरपेक्ष मानती है तो वह या तो अकेले चुनाव में उतरे या फिर उन्हें छोटी-छोटी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन कर लड़ना चाहिए।

मायावती राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह मीडिया से बात की और उसके बाद उमरिया से मौजूदा सपा विधायक अंबिका चौधरी को बसपा में शामिल होने की घोषणा कर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका भी दिया। मायावती ने आरक्षण पर दिए बयान संघ के बयान पर संघ और भाजपा दोनो को घेरा। मायावती ने कहा कि आरक्षण दलितों का संवैधानिक हक है। इसे कोई सरकार, भाजपा या आरएसएस रोक नहीं सकती है। अगर सरकार इसको लेकर संसद में कोई कानून लाती है तो भाजपा-कांग्रेस हमेशा के लिए राजनीति से साफ हो जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि भाजपा और आरएसएस को आने वाले चुनाव में सबक सिखाए।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनी तो तय मानिए, ये लोग आरक्षण खत्म कर देंगे। हम आरक्षण बचाने के लिए जान की बाजी तक लगाने को तैयार हैं। सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रहे ‘गतिरोध’ के बीच मायावती कांग्रेस को भी सलाह देने से नहीं चूकीं। माया ने कहा कि यदि वास्तव में कांग्रेस खुद को धर्मनिरपेक्ष मानती है तो सपा से गठबंधन कर ये चुनाव ना लड़े बल्कि अपनी पार्टी का भविष्य ध्यान में रखकर या तो अकेले लड़े या फिर उन्हें छोटी-छोटी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लडना चाहिए।

बसपा प्रमुख ने कहा कि जंगलराज वाली, अराजक, आपराधिक एवं सांप्रदायिक तत्वों को संरक्षण देने वाली और भाजपा से मिलीभगत करने वाली सपा जैसी पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस को चुनाव नहीं लडना चाहिए। माया ने दावा किया कि गठबंधन की बात होने के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता बसपा में आ चुके हैं। मायावती ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस का भी असली घोर स्वार्थी चेहरा बेनकाब होकर जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस ने सपा सरकार के इस दागी चेहरे (अखिलेश) के आगे नतमस्तक होकर उनके साथ गठबंधन करना स्वीकार किया। गठबंधन नहीं हुआ, वो एक अलग चीज है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस के सर्वोच्च नेतृत्व ने प्रमाणित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में ये पार्टी पूरी तरह आक्सीजन पर ही है। वैसे भी ये हकीकत है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की इस समय हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि अब उसके राष्ट्रीय नेताओं को अपनी रथयात्रा और खाट सभा जैसे कार्यक्रम करने के बावजूद विधानसभा चुनाव में खडे करने के लिए प्रत्याशी आसानी से नहीं मिल रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार अपनी गलत नीतियों और कार्यकलापों तथा भाजपा से अंदरूनी मिलीभगत की वजह से ‘डूबती हुई नैया’ है। जनता का इतना मोहभंग हो गया है कि अब सपा का सत्ता में वापस लौटना असंभव प्रतीत होता है। अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जंगलराज के साथ साथ भाजपा से मिलीभगत के कारण सपा का दोहरा चरित्र सामने आता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के पांच साल और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में दोनों ही सरकारों ने गरीब, दलित, पिछडे, अल्पसंख्यक और किसान विरोधी गलत नीतियां और कार्यकलाप अपनाये। इससे प्रदेश की लगभग 22 करोड जनता में व्यापक नाराजगी व आक्रोश है। ये किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश में मुजफ्फरनगर सहित अब तक लगभग 500 छोटे बडे दंगे हुए। दादरी की घटना हुई। मथुरा के जवाहरबाग कांड में तो पुलिस अधिकारी की जान चली गयी।

ज़ी

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago