सपा-कांग्रेस रुपी दो कुनबों से सिर्फ बीजेपी बचा सकती है यूपी को : PM मोदी

बिजनौर (यूपी) । उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अखिलेश यादव, राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार आई तो समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दर्ज कराए गए ‘झूठे मामलों’ की जांच के आदेश देगी। अखिलेश और सपा ने कानून का जमकर दुरुपयोग किया।

पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अखिलेश की समझदारी पर अब मुझे शक होता है। अखिलेश से मुझे अच्‍छे शासन की उम्‍मीद थी। अब इस गठबंधन के होने के बाद मुझे अखिलेश की समझदारी पर शक है। ये गठबंधन दो दलों का नहीं, बल्कि दो कुनबों का है। एक दिल्‍ली का है तो दूसरा सैफई का कुनबा है। एक कुनबे ने देश तो दूसरे कुनबे ने यूपी को बर्बाद किया। दोनों कुनबे एक हो जाएंगे तो कुछ बचेगा क्‍या? यूपी को दोनों कुनबों से बचाना होगा। यूपी को इन कुनबों से सिर्फ बीजेपी बचा सकती है।

पीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अधिकारियों से अच्‍छे और प्रभावी नेताओं की सूची बनवाई। साथ ही अपने विरोधियों की सूची भी बनवाई। बीजेपी के लोगों को यूपी सरकार ने अधिकारियों से गलत मामलों में फंसाया। बीजेपी की सरकार आते ही निर्दोषों पर केस करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया गया। गुंडों का विरोध करने वालों को जेल में डाला गया। यूपी सरकार कानून का दुरुपयोग कर रही है। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए। अखिलेश ने पुलिस को अपनी पार्टी के काम में लगाया।

पीएम ने कहा कि बीजेपी संत रविदास के रास्‍ते पर चल रही है। संत रविदास ने बिना भेदभाव सबको अपनाया। संत रविदास ने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। बीजेपी सरकार विकास की राजनीति करती है। अब 11 मार्च को अखिलेश का कच्‍चा चिट्ठा खुलेगा।

मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और बोले कि कांग्रेस के एक नेता की हरकतों से बचें। उनकी हरकतें बचकाना हैं। कांग्रेस के बड़े लोग भी उनसे किनारा करते हैं। लेकिन अखिलेश ने उसी नेता को गले लगा लिया। गूगल में राहुल गांधी पर चुटकुले भरे पड़े हैं। इस कांग्रेस नेता पर सबसे अधिक चुटकुले बने हैं। अखिलेश यादव द्वारा गले लगाए गए कांग्रेस नेता पर जितने चुटकुले बने हैं, उतने अधिक किसी अन्य नेता पर नहीं बने।

सपा सरकार गन्‍ना किसान की विरोधी है। इस सरकार ने गन्‍ना किसानों का बीमा कराकर किसानों को लूटा। हम फसल बीमा योजना का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।

पीएम ने कहा कि सरकार गरीबों, पीडि़तों की रक्षा के लिए होती है। यूपी सरकार सज्‍जनों की रक्षा करने वाली नहीं है। मां-बेटियों की रक्षा करने वाली नहीं है। यूपी ने ताकत दी तभी देश को ताकत मिली। आज यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago