नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च की मध्यरात्रि से 31 मार्च 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द करने का फासला किया है। रेलवे ने बताया कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे और उपनगरीय ट्रेनें भी शामिल हैं। हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों का संचालन होता रहेगा। गौरतलब है कि शनिवार को पता चला था कि 12 ऐसे यात्री भी कोरोना से संक्रमित हैं जिन्होंने दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया था।
रेलवे बोर्ड की बैठक रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि जो ट्रेनें 22 मार्च से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वे अपने गंतव्य स्थान तक का सफर पूरा करेंगी। उसके बाद 31 मार्च तक उनकी सेवा रोक दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 को जनता कर्फ्यू का अह्वान किया है। रेलवे भी इसमें पूरी जिम्मेदारी के साथ भूमिका निभा रहा है। इस अभूतपूर्व पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की थी। रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकों को जारी निर्देश में कहा गया था कि 21-22 मार्च की तय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा।
इस बीच भारत में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। रविवार को ही बिहार में पहली मौत और मुंबई में दूसरी मौत का मामला सामने आया है।कोरोना के संक्रमण से सैफ अली नाम के एक 38 साल के शख्स की बिहार में मौत हो गई। मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी 65 साल के बुजुर्ग की मौत कोरोना की वजह से हो गई है।
भारत में अब तक करीब 332 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से करीब 3 लाख लोग संक्रमित हैं और लगभग 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…