Breaking News

लखनऊ में सीएए का विरोध: कड़ाके की सर्दी में भी धरने पर डटी रहीं महिलाएं

लखनऊ। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं की संख्या रविवार को दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती गई। नागरिकता संशोधन कानून (सीएएए) के विरोध में शुक्रवार रात को शुरू हुआ यह धरना-प्रदर्शन कड़ी ठंड के बावजूद जारी है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस उन्हें प्रदर्शन से हटाने के लिए तरह-तरह से परेशान कर रही है। पुलिस ने महिला शौचालय पर ताला डाल दिया, कंबल छीन लिये और अलाव पर पानी डाल दिया। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी हैं। महिलाओं का कहना है कि टेंट आदि की व्यवस्था कर रहे कुछ पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया है, हालांकि पुलिस इन आरोपों को निराधार बता रही है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने धरना-प्रदर्शन के चलते शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका में कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी है।

ये महिलाएं सीएए वापस लिये जाने की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठी हैं। शनिवार को कुछ लोग सीएए के पक्ष में भी घंटाघर पहुंचे जिन्हें पुलिस ने टकराव का आशंका के मद्देनजर वापस कर दिया। घंटाघर क्षेत्र में ठाकुरगंज, चौक, तालकटोरा, हसनगंज और विकास नगर समेत कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले सदफ जफर इन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। शुक्रवार रात और शनिवार को भी उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं की अगुवाई की थी। मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया और संविधान बचाने की शपथ ली। उनका कहना है कि जब महिलाओं को वोट देने का हक है तो वे सरकार से सवाल करने का भी अधिकार रखती हैं। रविवार को टीवी अभिनेता सुशांत सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाई।

महिलाओं का कहना है कि यह प्रदर्शन अब रुकेगा नहीं। अगर जबरदस्ती हटाया गया तो वे जेल भरो आंदोलन करेंगी। घंटाघर पर घने कोहरे में शनिवार को रातभर महिलाएं खुले आसमान के नीचे भारत माता की जय नारों के साथ जमी रहीं। वहीं, प्रशासन की ओर से घंटाघर की बिजली काटे जाने पर महिलाओं ने रोष जाहिर किया। प्रदर्शनस्थल पर महिला शौचालय पर ताला जाले जाने के आरोप संबंधी खबरों को लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि वहां बैठी महिलाएं भी हमारे-आपके घर की ही हैं, उनके साथ ऐसा व्यवहार करने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago