Breaking News

सीएए पर विपक्ष की बैठकः सोनिया ने कहा- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देश को गुमराह किया

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार लोगों को दबाने, नफरत फैलाने और लोगों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रही है। अभूतपूर्व घबराहट का माहौल है। संविधान को कमजोर किया जा रहा है और गवर्नेंस के साधनों का दुरुपयोग हो रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सभी समान विचारधारा वाले दलों को साझा रणनीति बनाने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन, इस बैठक से पहले ही विपक्ष दोफाड़ नजर आया। बसपा, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और आम आदमी (आप) ने इस बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया।

बैठक में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने हफ्तों पहले दिए अपने ही अपने खुद के बयानों का खंडन किया है।”

सोनिया गांधी ने कहा कि युवाओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं जिन्हें देशवासियों का समर्थन प्राप्त था। सीएए और एनआरसी इसकी तत्कालिक वजह लगते हैं लेकिन यह लोगों के अंदर की निराशा और गुस्से को दिखाता है और यह अब खुलकर बाहर आ गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पुलिस की प्रतिक्रिया क्रूर और पक्षपातपूर्ण रही है।

कांग्रेस द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, भाकपा के डी. राजा, रालोद के अजित सिंह तथा कई अन्य नेता शामिल हुए। इस बैठक में एनसीपी, आरजेडी समेत 20 दलों के लोगों हिस्सा लिया।  बसपा, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत 6 दल इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बैठक में डीएमके (द्रमुक) की गैर-मौजूदगी भी हैरान करने वाली और एक बड़ा झटका है क्योंकि एमके स्टालिन की पार्टी लगातार तमिलनाडु में एआईएडीएमके सरकार पर केन्द्र की एनडीए सरकार के कदमों से दूर रहने का दबाव दे रही थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago