लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में होने वाली कुल 69000 भर्तियों के पहले चरण में 31661 सहायक शिक्षकों की भर्ती का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका के अधीन की जा रही है। न्यायालय के आदेश पर ही शिक्षामित्रों के लिए 37399 पद छोड़े गए हैं। आदेश के अनुसार, “अभ्यर्थियों को पूर्व में आवंटित जिले और आरक्षण के अनुसार ही पद आवंटित किए जाएंगे। जिलों में आवंटित पदों पर मेरिट पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।”

error: Content is protected !!