Breaking News

कांग्रेस में हाहाकार, राहुल गांधी फिर बनेंगे तारणहार

नई दिल्ली। “गांधी से गांधी”। जी हां करीब-करीब वेंटीलेटर पर पहुंच चुकी कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर अपना कोई तारणहार नजर नहीं आ रहा। लिहाजा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह पूर्णकालिक अध्यक्ष तलाश रही पार्टी की “खोजी निगाहें” एक बार फिर गांधी परिवार पर ही टिक गई हैं। अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। यह जानकारी यहां पार्टी सूत्रों ने दी।

राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी संसद के बजट सत्र के बाद बैसाखी पर्व के आसपास सौंपे जाने की उम्मीद है। राहुल गांधी को “पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी मांग” पर वर्ष 2017 में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था लेकिन 2019 के आम चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद उन्होंने मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर कुछ नहीं बोले थे पर पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके द्वारा चुनाव हारने की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही गी थी।

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, “नेता मिजोरम से पोरबंदर तक स्वीकार किया जाने वाला होना चाहिए और पार्टी सभी कारकों पर विचार कर रही है।” उन्होंने कहा, “हमारे नेता को चुनने के लिए कोई भी हमें गाइड नहीं कर सकता। यह कोई बाहरी नहीं बल्कि पार्टी ही है जो तय करेगी कि हमारा नेतृत्व कौन करेगा।”

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। कांग्रेस के कई नेता हालांकि पार्टी अध्यक्ष व सीडब्ल्यूसी सदस्यों के चुनाव की मांग कर रहे हैं जिसमें शशि थरूर भी शामिल हैं। ये नेता सीडब्ल्यूसी के चुनावो की वकालत कर रहे हैं। थरूर ने कहा, “मैं सीडब्ल्यूसी से कार्यकतार्ओं को सक्रिय करने और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए नेतृत्व का चुनाव कराने की अपनी अपील को दोहराता हूं।”

कांग्रेस ने थरूर और अन्य नेताओं के बयानों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “जो सीडब्ल्यूसी की बात कर रहे हैं, उन्हें उस स्वीकृत प्रस्ताव को पढ़ना चाहिए जिसने सोनिया गांधी को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया।”

महाराष्ट्र के नेता संजय निरुपम ने कहा, “परिवार के बाहर से कोई भी इस मोड़ पर कांग्रेस का नेतृत्व नहीं कर सकता। राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं और इसे बचा सकते हैं। अन्य नेता महज किसी समूह के नेता हैं और ऐसे नेता केवल गुटबाजी को बढ़ावा देते हैं।” निरुपम की प्रतिक्रिया दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के एक साक्षात्कार के बाद आई है,जिसमें दीक्षित ने पार्टी की निरंतर निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। दीक्षित ने उन वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सुझाए जो पार्टी के लिए निर्णय लेने में “अधिक” योगदान दे सकते हैं।

हाल ही में संपन्न चुनावों में कांग्रेस अपने सबसे निचले स्तर पर सिमट गई है। हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में सीटों की संख्या के लिहाज से वह नंबर 2 पार्टी तक नहीं है जबकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में वह लगातार 0 सीट पर ठिठक गई। ऐसी फजीहत के चलते एक बार फिर पार्टी के अंदर से नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस हाहाकार के बीच गांधी परिवार के करीबी एक नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष होते तो विभिन्न राज्यों में विशेषकर हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम बेहतर हो सकते थे। परिवार के वफादार एक अन्य नेता ने कहा, “राहुलजी के नेतृत्व में हमें भले ही लोकसभा चुनाव में खास सफलता न मिली हो पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी हुई। ऐसे में उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।”

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago