Breaking News

ओवलोडिंगः बस्‍ती और संत कबीरनगर के एआरटीओ सहित चार गिरफ्तार

लखनऊ। ओवरलोडिंग के एक बड़े खेल का मंगलवार को खुलासा हो गया। ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को राजस्‍व का भारी क्षति पहुंचाने की जांच कर रही एसआईटी ने बस्‍ती के पीटीओ व प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र कुमार तिवारी, संतकबीनगर के पीटीओ व प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन संदीप चौधरी, बस्‍ती पीटीओ के ड्राइवर उत्‍तम चंद तथा देवरिया आरटीओ के सिपाही अनिल कुमार शुक्‍ला को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्‍टाचार के इस मामले में अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ यह पहली सीधी कार्रवाई है। इस ममले में एसआईटी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

एसआईटी प्रभारी सुमित शुक्‍ल, बेलीपार के एसओ संतोष सिंह और नित्‍यानंद पांडेय आदि ने अलग-अलग स्‍थानों से ये गिरफ्तारियां कीं।

दरअसल, इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत तथ्यों समेत तब सामने आई जब ओवरलोडिंग गाड़ियां चलवाने वाले एक रैकेट को बीती 24 जनवरी को बेलीपार के मेहरौली स्थित मधुबन होटल से एसटीएफ ने दबोच था। एसटीएफ ने इनके पास से गोपनीय डायरी और रजिस्टर भी बरामद किए थे जिनमें पूर्वांचल के कई जिलों के आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को महीने में दी जानी वाली रकम का हिसाब-किताब दर्ज था। एसटीएफ ने सभी आरोपितों पर बेलीपार थाने में मामला दर्ज किया था।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी कई अधिकिरयों से पूछताछ कर रही है और अभी कुछ और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है। 24 जनवरी को पकड़े गए थे गैंग के छह सदस्‍यों को एसटीएफ ने गाड़ियों की ओवरलोडिंग कर करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाने के आरोप में बेलीपार के मधुबन होटल से गिरफ्तार किया था। उस दिन गिरफ्तार होने वालों में मधुबन होटल मालिक और बेलीपार के मेहरौली निवासी धर्मपाल सिंह, मनीष सिंह उर्फ सिब्बू सिंह, विवेक सिंह उर्फ सिक्कू सिंह, श्रवण कुमार गौड़, रामसजन तथा देवरिया जिले के कपरवारघाट निवासी शैलेश मल्ल शामिल थे। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी का गठन हुआ जिसने मंगलवार को संतकबीनगर के एआरटीओ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

धर्मपाल सिंह उर्फ डीपी सिंह ओवरलोड गाड़ियों को एंट्री कराने वाले किंग के रूप में जाना जाता है। सोनभद्र से ही इसका सिक्का चलता था। आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अच्छी पैठ होने के नाते कोई उस पर हाथ नहीं डालता था।

एसटीएफ तीन महीने से गैंग पर नजर गड़ाए थी। गिरोह के सदस्यों को एक साथ होने के इंतजार में टीम को कई दिन लग गए। जानकारी जुटाने के लिए एसटीएफ की टीम बारातियों को रुकने के लिए होटल बुक कराने के बहाने पहुंची थी। इसी बहाने एसटीएफ की टीम गैंग की गतिविधियों पर दो जन तक नजर रखे रही। जब सभी लोग इकट्ठा हो गए तो उन्हें दबोच लिया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago