Breaking News

दर्दनाक : बरेली के फरीदपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कोहराम

मकान के दरवाजे पर बाहर से लगा हुआ था ताला

बरेली। बरेली के फरीदपुर कस्बे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गयी। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के वक्त मकान के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को लगी, महकमे में हड़कम्प मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को लेकर दु:ख व्यक्त किया है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात, चीफ फायर ऑफिसर दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, घटना फरीदपुर थाना व कस्बा के फर्रखपुर मोहल्ले की है। जहां के रहने वाले अजय गुप्ता के परिवार में पत्नी अनीता गुप्ता, तीन बच्चे बेटी दिव्यांशी गुप्ता, देवांश गुप्ता और दक्ष गुप्ता रहते थे। अजय गुप्ता कस्बे में ही एक ढाबा संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

इस घटना में शॉर्ट सर्किट या हीटर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा होने से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीओ, एसपी देहात, एसएसपी, चीफ फायर ऑफिसर समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। जबकि इस घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्ति करते हुए अधिकारियों को मृतक परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

एसएसपी ने बताया कि गुप्ता के घर में बाहर से ताला लगा हुआ था और प्रतीत होता है कि घटना के वक्त सभी पीड़ित घर के अंदर ही थे। पुलिस घटना के संबंध में गंभीरता से हर पहलू से जांच कर रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के दाह संस्कार का पूरा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा।

vandna

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

5 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

7 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

8 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

10 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

1 day ago