Breaking News

दर्दनाक : बरेली के फरीदपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कोहराम

मकान के दरवाजे पर बाहर से लगा हुआ था ताला

बरेली। बरेली के फरीदपुर कस्बे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गयी। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के वक्त मकान के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को लगी, महकमे में हड़कम्प मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को लेकर दु:ख व्यक्त किया है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात, चीफ फायर ऑफिसर दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, घटना फरीदपुर थाना व कस्बा के फर्रखपुर मोहल्ले की है। जहां के रहने वाले अजय गुप्ता के परिवार में पत्नी अनीता गुप्ता, तीन बच्चे बेटी दिव्यांशी गुप्ता, देवांश गुप्ता और दक्ष गुप्ता रहते थे। अजय गुप्ता कस्बे में ही एक ढाबा संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

इस घटना में शॉर्ट सर्किट या हीटर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा होने से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीओ, एसपी देहात, एसएसपी, चीफ फायर ऑफिसर समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। जबकि इस घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्ति करते हुए अधिकारियों को मृतक परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

एसएसपी ने बताया कि गुप्ता के घर में बाहर से ताला लगा हुआ था और प्रतीत होता है कि घटना के वक्त सभी पीड़ित घर के अंदर ही थे। पुलिस घटना के संबंध में गंभीरता से हर पहलू से जांच कर रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के दाह संस्कार का पूरा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago