बरेली, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,

मकान के दरवाजे पर बाहर से लगा हुआ था ताला

बरेली। बरेली के फरीदपुर कस्बे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गयी। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के वक्त मकान के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को लगी, महकमे में हड़कम्प मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को लेकर दु:ख व्यक्त किया है।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात, चीफ फायर ऑफिसर दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, घटना फरीदपुर थाना व कस्बा के फर्रखपुर मोहल्ले की है। जहां के रहने वाले अजय गुप्ता के परिवार में पत्नी अनीता गुप्ता, तीन बच्चे बेटी दिव्यांशी गुप्ता, देवांश गुप्ता और दक्ष गुप्ता रहते थे। अजय गुप्ता कस्बे में ही एक ढाबा संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

इस घटना में शॉर्ट सर्किट या हीटर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा होने से हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीओ, एसपी देहात, एसएसपी, चीफ फायर ऑफिसर समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। जबकि इस घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्ति करते हुए अधिकारियों को मृतक परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

एसएसपी ने बताया कि गुप्ता के घर में बाहर से ताला लगा हुआ था और प्रतीत होता है कि घटना के वक्त सभी पीड़ित घर के अंदर ही थे। पुलिस घटना के संबंध में गंभीरता से हर पहलू से जांच कर रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के दाह संस्कार का पूरा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा।

By vandna

error: Content is protected !!