इस्लामाबाद। भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर (पीओके) में चार आतंकी लांच पैड्स को तबाह कर दिए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अपनी लाज बचाने के लिए उसने एक बार फिर झूठा दावा करते हुए कहा कि उसकी कार्रवाई में भारत के 9 जवान मारे गए हैं। हालांकि, इसके साथ ही उसने यह भी कबूला है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में उसका भी एक जवान और तीन नागरिक मारे गए हैं। हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्र से छनकर आ रही खबरों में काफी संख्या में पाकिस्तानियों और आतंकवादियों के मारे जाने की बता कही जा रही है। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के दो बंकर तबाह किए हैं।
गफूर ने कहा कि भारतीय सेना ने जूरा, शाहकोट और नौसेहरी सेक्टर में कथित रूप से सीजफायर तोड़ा जिसमें पाकिस्तानी फौज का एक जवान और तीन नागरिक मारे गए। उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय फौज की कार्रवाई में उसके दो जवान और पांच नागरिक घायल हो गए हैं।
दरअसल, रविवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए पीओके में तगड़ा हमला बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने तोपों से पीओके (गुलाम कश्मीर) में जुरा, एयमुक्कम और कुंडलाशाही में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 22 आतंकवादियों के मारे जाने की खबरें हैं।
बताया जाता है कि भारतीय फौज ने गुलाम कश्मीर में मौजूद चार आतंकी पैड्स को तबाह कर दिया है। वहीं पाकिस्तान की गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं जबकि एक आम नागरिक की जान चली गई है। इस उकसावे वाली कार्रवाई में तीन भारतीय नागरिक भी घायल हुए हैं।