नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत से लगे अपने वायु क्षेत्र में बाहरी विमानों के प्रवेश पर लगाई गई रोक को हटा दिया है। उसने सभी असैन्य विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र सोमवार देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर खोला। सूत्रों के अनुसार, भारतीय विमानन कंपनियों के विमान भी जल्दी ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होते हुए सामान्य रूट पर उड़ान भरने लगेंगे। भारतीय वायुसेना के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी 2019 को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था।
पाकिस्तान के इस कदम से खासतौर पर एयर
इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है जिसे इस पाबंदी की वजह से लगभग 491 करोड़ रुपये
का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान के
हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण एयर इंडिया को अपनी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय
उड़ानों का ट्रेफिक रूट बदलना पड़ा।
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपने एयरमैन को भारतीय समयानुसार लगभग 12.41 पर एक नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी हवाई यातायात सेवा मार्गों पर सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत से कहा था कि वह उसकी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तब तक अपने हवाई क्षेत्र को नहीं खोलेगा जब तक कि भारतीय वायुसेना के सभी अग्रिम एयरबेस से लड़ाकू विमानों को नहीं हटा लिया जाता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से भारतीय विमानन कंपनियों एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें काफी प्रभावित रहीं। इस दौरान इन दोनों विमानन कंपनियों को 548 करोड़ का घाटा हुआ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…