Breaking News

परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने कहा- भारत के साथ सशर्त द्विपक्षीय बातचीत को तैयार

इस्‍लामाबाद। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्ज खत्म कि जाने के बाद से  भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देते रहे पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों के सुर वैश्विक दबाव के चलते बदलने लगे हैं। इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय बातचीत की नई पेशकश की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा, “भारत के साथ सशर्त द्विपक्षीय बातचीत से हमें कोई ऐतराज नहीं है।” हालांकि कुरैशी ने  साफ नहीं किया कि ये शर्त क्या होगी। गौरतलब है कि भारत पहले ही कह चुका है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवादियों को प्रशिक्षण देना और भारत में उनकी घुसपैठ कराना बंद नहीं करता तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी। साथ ही भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब जो भी बातचीत होगी वह पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर होगी।

अपने ताजा बयान में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत का विरोध नहीं किया है। कुरैशी का यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उस भाषण के विपरीत है जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पर पांच अगस्त को भारत ने जो किया है उसके बाद नई दिल्ली के साथ बातचीत की कोई संभावना नहीं है। कुरैशी ने कहा, “हमने यह कभी नहीं कहा कि बातचीत होगी। हालांकि, हम ये नहीं देख रहे हैं कि क्या भारत बातचीत का माहौल बनने दे रहा है।”

दरअसल, भारत सरकार द्वारा धारा 370 को खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान के हुक्‍मरानों में भारी बेचैनी है। पहले तो उन्‍होंने इस मसले को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की कोशिश की लेकिन जब वहां से भी मायूसी मिली तो युद्ध की धमकियां देने लगे। पिछले सोमवार को ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा था, “भारत के प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं होगा। ये न सिर्फ इस क्षेत्र में कहर बरपाएगा बल्कि पूरी दुनिया को इसके परिणाम भुगतने होंगे।”  

असल में पाकिस्‍तान दुनिया के सामने खुद को एक शरीफ मुल्‍क के तौर पर दिखाना चाहता है। माना जा रहा है कि पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री का बयान इन्‍हीं कोशिशों का नतीजा है। पाकिस्‍तान एक ओर भारत में आतं‍कियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर लगातार सीजफायर तोड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर युद्ध की धमकियां देकर दुनिया का ध्‍यान भी खींचना चाहता है। हालांकि, इस सबके बावजूद दुनिया कि किसी भी बड़े देश ने उसकी कोशिशों को तरजीह नहीं दी है। उल्‍टे अमेरिका और रूस ने उसे क्षेत्र में संयम बरतने की नसीहत दी है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान के हुक्‍मरान बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago