इस्लामाबाद। ख्याली पुलाव की हांडी फूटने पर
कोई किस हद तक बौखला सकता है पाकिस्तान आजकल इसकी नजीर पेश कर रहा है। दरअसल, कश्मीर
का विशेष दर्जा समाप्त कर दिए जाने के बाद पाकिस्तान के नेताओं से लेकर अधिकारी तक
इस हद तक बौखलाए हुए हैं कि विश्व बिरादरी का ध्यान कश्मीर की ओर खींचने के लिए रोजाना
कोई न की झूठा प्रचार कर रहे हैं, यह बात दूसरी है कि उनके इस दुष्प्रचार का भांडा
भी जल्द ही फूट जाता है। ताजा मामला भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल
बासित का है। पढ़ी-लिखी बिरादरी के माने जाने वाले बासित को कश्मीर पर दुष्प्रचार
के लिए पोर्न स्टार की फोटो इस्तेमाल करने पर भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी
और अपनी बची-खुची इज्जत का जनाजा निकलने से बचाने के लिए इस पोस्ट को डीलीट करना
पड़ा।
अब्दुल बासित ने सोमवार को एक वयस्क फिल्म स्टार (adult film star) जॉनी सीन्स की एक तस्वीर को रीट्वीट किया और इसे एक कश्मीरी व्यक्ति बताया जो गोली लगने के कारण अपनी आंख खो बैठा है। बासित ने झूठ पकड़े जाने पर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। मजेदार बात ये है कि बासित का यह झूठ किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने उजागर किया है। इनायत ने इसे लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बासित के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित जॉनी सीन्स के फोटो को शेयर करके उसे कश्मीरी व्यक्ति बता रहे हैं जो गोली लगने के कारण अपना आंख खो बैठा। इसके खिलाफ आवाज उठाएं।”
यह पहला ऐसा अवसर नहीं है जब किसी पाकिस्तानी अधिकारी ने ऐसी फोटो ट्वीट की हो और उसकी किरकिरी हुई हो। इससे पहले वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भाषण के दौरान कश्मीर को लेकर गलत तस्वीर दिखाई थी। इसे लेकर यूएनजीए में उन्हें डांट भी पड़ी। लोधी ने गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वह गलत तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थीं। दरअसल. फिलीस्तीनी लड़की की यह तस्वीर न्यूयार्कग टाइम्स ने दो साल पहले गाजा पर अपनी एक रिपोर्ट के साथ छापी थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…