amar ujala publicationनोएडा। मीडिया प्रबंधन के विशेषज्ञ पार्थो कुनार को अमर उजाला पब्लिकेशन ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेण्ट बिजनेस डवलपमेण्ट के पद पर नियुक्त किया है। पार्थो कुनार की अमर उजाला के साथ यह दूसरी पारी है। पहली पारी में वह अमर उजाला के बरेली संस्करण में करीब 18 साल पहले मार्केटिंग मैनेजर रह चुके हैं।

पार्थो कुनार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनका दायित्व राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर बिजनेस डवलपमेण्ट के नये मौके तलाश करना और उन्हें विकसित करना रहेगा। बता दें श्री कुनार इससे पूर्व जीटीवी समूह, टाइम्स आफ इण्डिया में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। साथ ही विभिन्न रियल एस्टेट समूहों को भी बतौर कन्सल्टेण्ट उनका बिजनेस विकसित करने में योगदान दे चुके हैं।

श्री कुनार बीते 13 सालों से आर्ट आफ लिविंग के माध्यम सेअब तक  10000  से अधिक लोगों को तनाव मुक्त स्वस्थ जीवन जीने की कला भी सिखा रहे हैं। इस दौरान इन्होंने तमाम कारपोरेट हाउस, जेल में कैदियों और सेना के जवानों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से तनाव मुक्त होने में योगदान दिया है।

error: Content is protected !!