नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुखआज मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे।बैठक के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश मेरा बेटा है और हमारे बीच कोई बात होगी तो हम मिलकर सुलझा लेंगे। उनकी बैठक लगभग एक घंटे तक चली, चुनाव आयोग ने उनसे अपने समर्थकों की लिस्ट मांगी थी, इसलिए वे आज हलफनामा दाखिल करने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि पार्टी में कुछ विवाद है और उसका कारण एक व्यक्ति है, जल्दी ही समस्या को समाधान कर लिया जायेगा।
इससे पहले के घटनाक्रम में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया कि वे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे, अखिलेश सीएम और शिवपाल सिंह यादव सपा के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।